2024 के चुनाव का बिगुल बजा, 7 चरणों में चुनाव होने वाले हैं ; 4 जून को आएंगे परिणाम -जानें सबसे हटकर शेड्यूल

निर्वाचन आयोग ने आखिरकार 2024 के महासमर का बिगुल फूंक दिया है। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को दूसरे चरण का 26 अप्रैल को तीसरे चरण का सात मई को चौथे चरण का 13 मई को पांचवें चरण का 20 मई को छठवें चरण का 25 मई को और सातवें चरण का मतदान एक जून का होगा जबकि नतीजे चार जून को आएंगे। लोकसभा की सभी 543 सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे। वहीं, मणिपुर की एक सीट के लिए दो चरणों में मतदान होंगे।

पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को, दूसरे चरण का 26 अप्रैल को, तीसरे चरण का सात मई को, चौथे चरण का 13 मई को, पांचवें चरण का 20 मई को, छठवें चरण का 25 मई को और सातवें चरण का मतदान एक जून का होगा, जबकि नतीजे चार जून को आएंगे। इस दौरान लोकसभा के साथ आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनावों को भी ऐलान किया गया है। जो पहले, चौथे, छठवें और सातवें चरण में कराए जाएंगे। इस चुनावी महासमर में इस बार करीब 97 करोड़ मतदाता हिस्सा लेंगे। जिसमें से 49.7 करोड़ पुरुष मतदाता, 47.1 करोड़ महिला मतदाता और करीब 48 हजार ट्रांसजेंडर है। इनमें 21 करोड़ से अधिक युवा मतदाता भी शामिल है। जिसमें से 1.8 करोड़ युवा मतदाता पहली बार मतदान में हिस्सा लेंगे।

लोकसभा व चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के साथ ही 13 राज्यों की विधानसभा का खाली 26 सीटों के लिए उपचुनाव होगा। इनमें हिमाचल प्रदेश की वह छह सीटें भी शामिल है, जहां हाल ही में छह विधायकों को पार्टी लाइन के खिलाफ वोटिंग करने के मामले में अयोग्य करार दे दिया गया था।

चुनाव में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों या बाहुबलियों से निपटने के लिए सभी जिलों के डीएम और एसपी को सख्त निर्देश दिए गए है। साथ ही प्रत्येक जिले में इस पर नजर रखने के लिए एक कंट्रोल रूम में स्थापित करने के लिए भी कहा गया है, जो 24 घंटे ऐसी सभी गतिविधियों पर नजर रखेंगे। वहीं, चुनाव में बांटे जाने वाले धन, शराब और उपहारों से निपटने के लिए प्रत्येक जिलों में आईटी, सेल्स टैक्स सहित दूसरी एजेंसियों की टीमें भी तैनात करने के लिए कहा गया है। इन्हें संयुक्त रूप से काम करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही फेंक व झूठी सूचनाओं से निपटने की भी सख्त तैयारी की गई है। आयोग ने अब ऐसी सभी सूचनाओं को सार्वजनिक करने का भी फैसला लिया है।