एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री शोक में डूबी घर में मिली 58 साल के दिग्गज अभिनेता की लाश

एंटरटेनमेंट डेस्क. ओडिया और बांग्ला फिल्मों के दिग्गज अभिनेता रायमोहन परिदा का निधन हो गया है। शुक्रवार को वे भुवनेश्वर के प्राची विहार इलाके में स्थित अपने घर में मृत पाए गए। वे 58 साल के थे। रायमोहन परिदा अपने पीछे पत्नी और दो बेटियों को छोड़ गए हैं।

अपने कमरे में मृत मिले रायमोहन

शुक्रवार सुबह रायमोहन के परिजनों ने उनकी बॉडी उनके कमरे में पाई। उनकी मौत को ख़ुदकुशी के एंगल से देखा जा रहा है। हालांकि, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक़, अभिनेता की डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

एक दिन पहले सबसे अच्छे से हंसबोल रहे थे

रायमोहन परिदा के पड़ोसियों का कहना है कि मौत से एक दिन पहले ही उनकी उनसे मुलाक़ात हुई थी और वे एकदम ठीक थे। सबसे हंस बोल रहे थे। पड़ोसियों ने यह भी कहा कि रायमोहन के सभी के साथ अच्छे ताल्लुकात थे। इस बीच रायमोहन के दोस्तों और कलीग्स का उनके घर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।

रायमोहन के कलीग्स ने उन्हें बताया हंसमुख इंसान

रायमोहन के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता सिद्धार्थ महापात्रा ने एक बातचीत के दौरान कहा, “इस बात पर यकीन करना वाकई मुश्किल है कि इतना हंसमुख इंसान, जिसने जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे, वह इस तरह का कदम उठा सकता है। अपने प्रोफेशन में वे काफी सक्सेसफुल थे।” वहीं एक अन्य अभिनेता सीताराम ने कहा कि जीरो से हीरो बनने वाले रायमोहन की ख़ुदकुशी की खबर पर यकीन नहीं हो पा रहा है।

ओडिया में 100 से ज्यादा और बांग्ला में 15 से ज्यादा फ़िल्में की

रायमोहन ने 100 से ज्यादा ओडिया भाषा और 15 से ज्यादा बांग्ला भाषा की फिल्मों में काम किया था। वे ओडिया थिएटर वर्ल्ड के भी जानेमाने कलाकार थे। रायमोहन परिदा ने ‘राम लक्ष्मण’, ‘नाग पंचमी’, ‘तू थिले मो दारा कहाकू’, ‘राम भूमि’, ‘आसिबू कबे साजी मो रानी’, ‘सिंह बाहिनी’, ‘कुलनंदन और ‘कनधेई आखिरे लुहा’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया था। उन्हें ओडिशा स्टेट फिल्म अवॉर्ड और अभिनंदीआ पुरष्कार जैसे अलंकरणों से भी सम्मानित किया गया था।