साउथ अफ्रीका की टीम के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर लांस क्लूजनर को जिम्बाब्वे की सीनियर मेंस नेशनल टीम में बैटिंग कोच की जिम्मेदारी मिली है। इसके अलावा जिम्बाब्वे की व्हाइट बॉल क्रिकेट टीम का कप्तान भी बदल दिया गया है। जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड (ZC) ने सोमवार को एक मीटिंग के बाद इस बात की पुष्टि की कि लांस क्लूजनर अब टीम के बल्लेबाजी कोच होंगे। मीटिंग के बाद इस बात की जानकारी भी बोर्ड ने दी कि अब से जिम्बाब्वे की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान क्रेग इरवाइन होंगे, जबकि टेस्ट टीम की कप्तानी सीन विलियम्स करेंगे।
जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड की तरफ से आए आधिकारिक बयान में कहा गया है, “वह स्टुअर्ट मतसिकेनेरी से पदभार ग्रहण कर रहे हैं, जो अब सहायक कोच के पद पर आ गए हैं, जबकि लालचंद राजपूत राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के रूप में प्रभारी बने हुए हैं।” क्लूजनर ने इससे पहले 2016 और 2018 के बीच जिम्बाब्वे के बल्लेबाजी कोच के रूप में काम किया था। इसी से प्रभावित होकर बोर्ड ने उनको फिर से सीनियर टीम के बैटिंग कोच की जिम्मेदारी दी है। अब देखना ये है कि वे बल्लेबाजी के विभाग में टीम को कितना सक्षम बना पाते हैं।
बता दें कि लांस क्लूजनर इससे पहले अफगानिस्तान की टीम के मुख्य कोच थे। क्लूजनर को कोचिंग का अब अच्छा अनुभव हो गया है। वहीं, जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने बताया है कि बोर्ड अभी टीम के बॉलिंग कोच और फिटनेस ट्रेनर के की नियुक्ति को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है। नए व्हाइट बॉल कैप्टन क्रेग इरवाइन की बात करें तो उन्होंने 102 वनडे इंटरनेशनल और 34 टी20 इंटरनेशनल मैच अब तक अपनी टीम के लिए खेले हैं। वे इस समय 36 साल के हैं और अच्छी फॉर्म में भी हैं।