द एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पकड़ मजबूत करती जा रही है। टीम ने मुकाबले की पहली पारी में 91 रनों की बढ़त हासिल की है। तीसरे दिन टीम की कुल बढ़त 221 रन हो चुकी है।
शुक्रवार का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 130 रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा 58 और स्टीव स्मिथ 6 रन बनाकर नाबाद लौटे।
दूसरी पारी में ओपनर उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने करियर की 23वीं फिफ्टी जमाई। ख्वाजा ने वार्नर के साथ 63 और मार्नस लाबुशेन ने 60 रन की पार्टनरशिप की।
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 416 रनों के जवाब में इंग्लैंड की ओर से बेन डकेट और हैरी ब्रुक ने अर्धशतकीय पारियों खेलीं। डकेट ने 98 और ब्रुक ने 50 रन बनाए। ओपनर जैक क्रॉले ने 48 और ओली पॉप ने 42 रन का योगदान दिया।
कंगारुओं की ओर से मिचेल स्टार्ट ने तीन विकेट चटकाए, जबकि जोश हैजलवुड और ट्रेविड हेड को दो-दो विकेट मिले। पैट कमिंस, नाथन लायन और कैमरून ग्रीन को एक-एक विकेट मिले।
मुकाबले के तीसरे दिन इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी को 278/4 से आगे बढ़ाया। हैरी ब्रुक (50 रन) अपने पिछले स्कोर 45 रन पर 5 रन ही जोड़े सके। उन्हें मिचेल स्टार्क ने पैट कमिंस के हाथों कैच कराया, वहीं कप्तान बेन स्टोक्स आज कोई रन नहीं बना सके और बीते दिन के स्कोर 17 रन पर आउट हो गए।
लोअर मिडिल ऑर्डर पर जॉनी बेयरस्टो ने 16 और स्टुअर्ड ब्रॉड ने 12 रन का योगदान दिया।
द एशेज सीरीज का दूसर टेस्ट लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जा रहा है। गुरुवार को मुकाबले के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 416 रन पर ऑल आउट हो गई। दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने चार विकेट 278 रन बना लिए। हैरी ब्रुक 45 और कप्तान बेन स्टोक्स 17 रन पर नाबाद रहे। पढ़ें
द एशेज सीरीज में बुधवार को दूसरे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट पर 339 रन बनाए। स्टंप्स के बाद स्टीव स्मिथ 85 रन और विकेट कीपर एलेक्स कैरी 11 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बैटर्स ने पहले दिन का फायदा उठाया। स्मिथ के अलावा ओपनर डेविड वार्नर ने 66 और ट्रेविस हेड ने 77 रन बनाए।