लखनऊ में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत हो गई। प्रसूता की मौत से आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। घटना काकोरी थाना क्षेत्र के कूड़ा ईट की
कूड़ा ईंटगांव निवासी दीपक शर्मा की शादी ममता शर्मा (21) से फरवरी माह में सामूहिक विवाह समारोह में हुई थी। ममता को प्रसव के लिए मंगलवार दोपहर गांव में ही स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां देर रात नार्मल डिलीवरी से नवजात का जन्म हुआ। प्रसव के बाद अत्यधिक रक्तस्त्राव के चलते तबीयत बिगड़ने लगी तो बुधवार की दोपहर डॉक्टरों ने दूसरे निजी अस्पताल भेज दिया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने डॉक्टर अमृत लाल और निर्मला पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना पाकर पीड़ित के घर पर पहुंचे सरोजनीनगर के विधायक राजेश्वर सिंह ने पीड़ित के परिवार से मिलकर निष्पक्ष जांच कराने की बात कही और पीड़ित के परिवार को 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद की। इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि प्रसूता के पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।