इंडियन प्रीमियर लीग-16 का 50वां मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में शनिवार रात दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला गया, जिसे दिल्ली ने 7 विकेट से जीत लिया। इस मैच के बाद पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और सौरव गांगुली हाथ मिलाते दिखे। पहले दोनों में टकराव की खबरें आई थीं।
मिचेल मार्श के लगातार 2 बॉल पर 2 विकेट और दिनेश कार्तिक के कैच ड्रॉप ने मुकाबले में रोमांच भरा, तो मोहम्मद सिराज और फिल सॉल्ट के बीच की बहस ने फैंस का ध्यान खींचा। साथ ही कोहली का होम ग्राउंड ‘कोहली…कोहली…’ के शोर से गूंजा।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बेंगलुरु को फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने 82 रन की पार्टनरशिप की, इस साझेदारी को मिचेल मार्श ने 11वें ओवर में तोड़ा। उन्होंने डु प्लेसिस को डीप कवर पोजीशन पर खड़े फील्डर के हाथों कैच आउट कराया। मार्श ने अगली ही गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को भी कैच आउट कराकर RCB को बैकफुट पर धकेल दिया।
विराट कोहली 16वें ओवर में मुकेश कुमार का शिकार हुए। ओवर की चौथी बॉल मुकेश ने लेग स्टंप पर फुलर लेंथ फेंकी। कोहली ने फ्लिक किया, बॉल शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े फील्डर खलील अहमद की तरफ गई। बॉल खलील के पास तेजी से आई, उन्होंने एक, दो नहीं बल्कि 6 बार जगल करने के बाद कैच पकड़ा। यानी गेंद उनके हाथ में ठीक से आने से पहले 6 बार छूटी और हवा में लहराती रही, लेकिन आखिर में उन्होंने कैच पूरा कर लिया।
दूसरी पारी में 182 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली को फिल सॉल्ट और डेविड वॉर्नर ने तेज शुरुआत दिलाई। बेंगलुरु मैच में पिछड़ रही थी, लेकिन चौथे ओवर में सॉल्ट का आसान सा कैच छूट गया। वनिंदु हसरंगा ने ओवर की तीसरी बॉल गुड लेंथ पर गूगली फेंकी। बॉल सॉल्ट के बैट का अंदरूनी किनारा लेकर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के पास गई, लेकिन कार्तिक कैच को पूरा नहीं कर सके।
दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज दिल्ली के बैटर फिलिप सॉल्ट से भिड़ गए। पांचवें ओवर की तीसरी गेंद सिराज ने बाउंसर फेंकी, सॉल्ट ने इस पर शॉट नहीं खेला और अंपायर ने इसे वाइड करार दे दिया। सिराज इस बॉल के बाद सॉल्ट से गुस्से में बात करते नजर आए। सॉल्ट भी सिराज से बात करने आए, लेकिन नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े डेविड वॉर्नर दोनों के बीच आए और सिराज को सॉल्ट से दूर ले गए।
सिराज अक्सर बॉलिंग के दौरान कई बार बैटर से भिड़ते हुए नजर आ चुके हैं। कई बार बहस के बाद उन्होंने बैटर्स के विकेट भी लिए, लेकिन दिल्ली के खिलाफ वह ऐसा नहीं कर सके। हालांकि मैच के बाद सिराज और सॉल्ट एक-दूसरे से गले मिलते नजर आए थे।
विराट कोहली इस IPL सीजन में पहली बार मैच खेलने दिल्ली पहुंचे। दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम उनका होम ग्राउंड भी है, उन्होंने दिल्ली में बचपन से क्रिकेट खेला और दिल्ली की रणजी ट्रॉफी टीम में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भारत की अंडर-19 और सीनियर टीम में जगह बनाई।
कोहली के होम ग्राउंड पर उन्हें सपोर्ट करने कई दर्शक पहुंचे, फैंस मैच के दौरान ‘कोहली…कोहली…’ के नारे लगाते भी नजर आए। कोहली ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया और 16 ओवर बैटिंग कर अपनी टीम बेंगलुरु के लिए फिफ्टी लगाई। कोहली ने मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान अपने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा से मुलाकात कर उनके पैर भी छुए थे।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स टूर्नामेंट में दूसरी बार आमने-सामने हुई। दोनों टीमें 15 अप्रैल को बेंगलुरु में भी भिड़ी थीं, तब बेंगलुरु ने 23 रन से मैच जीता था। उस मैच के बाद कुछ वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें विराट कोहली और सौरव गांगुली ने एक-दूसरे को इग्नोर करते हुए हाथ नहीं मिलाया था।