टी-20 वर्ल्ड कप का 29वां मुकाबला अफगानिस्तान और पापुआ न्यू गिनी के बीच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा एकेडमी में खेला जा रहा है। पापुआ न्यू गिनी ने अफगानिस्तान को 96 रन का टागरेट दिया।
टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी 19.5 ओवर में 95 रन पर ऑलआउट हो गई। फजलहक फारूकी ने 4 ओवर के स्पेल में 16 रन देकर 3 विकेट लिए। अफगान टीम के पास मैच जीतकर टॉप-8 में क्वालिफाई करने का मौका है।
पापुआ न्यू गिनी की पारीः 4 बल्लेबाज हुए रनआउट
टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। पापुआ न्यू गिनी ने पावरप्ले ने महज 30 रन बनाए और 5 विकेट खो दिए। इसके बाद चाड सोपर और किपलिंग डोरिगा ने पारी को संभालने के कोशिश की। लेकिन, 10वें ओवर में चाड सोपर को नूर अहमद ने रनआउट कर दिया।
8वें विकेट के लिए एली नाओ और डोरिगा के बीच सबसे ज्यादा 38 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को नूर अहमद ने तोड़ा। उन्होंने डोरिगा को 27 रन पर LBW किया। टीम 19.5 ओवर में 95 रन ही बना सकी। टीम के 4 बल्लेबाज रनआउट हुए। फारूकी ने 4 विकेट लिए। वहीं, नवीन उल हक ने 2 विकेट मिले। जबकि नूर अहमद को एक सफलता मिली।
दोनों टीमें वर्ल्ड कप में पहली बार आमने-सामने
दोनों टीमें वर्ल्ड कप में पहली बार आमने-सामने हैं। ग्रुप -सी में अफगानिस्तान को पिछले दोनों मुकाबले में जीत मिली है और पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। वहीं, पापुआ न्यू गिनी अपने दोनों शुरुआती मैच हार चुकी है और उसका अगले स्टेज में पहुंचने का मौका ना के बराबर है।
दोनों टीमों के बीच अब तक केवल 1 इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया है। यह टी-20 मैच ही था। दोनों टीमें 2015 ICC वर्ल्ड टी-20 क्वालिफायर में भिंड़ी थीं। तब अफगानिस्तान को 6 विकेट से जीत मिली थी। इसमें पापुआ न्यू गिनी ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 127 रन बनाए थे। जवाब में अफगानिस्तान 18 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
पापुआ न्यू गिनी- असद वाला (कप्तान), टोनी उरा, लेगा सियाका, सेसे बाऊ, हिरी हिरी, चाड सोपर, किपलिंग डोरिगा, नॉर्मन वनुआ, एली नाओ,जॉन कारिको, सेमा कामिया।
अफगानिस्तान- राशिद खान (कप्तान), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नैब, अजमतुल्लाह ओमरज़ाई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक़, फजलहक फारूकी