AKTU यानी डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का 21वां दीक्षांत समारोह आज होगा। आज सोमवार को दीक्षांत समारोह का रिहर्सल करके तैयारियां को परखा गया। इस दौरान शोभा यात्रा निकाल कर मेधावियों के बैठने के स्थान और मेडल क्रम को तय किया गया।
कल होने वाले इस दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। वही मुख्य अतिथि AICTE के अध्यक्ष प्रोफेसर टीजी सीताराम होंगे। बतौर विशिष्ट अतिथि प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल शामिल होंगे।
दीक्षांत समारोह में 95 छात्रों को मेडल दिए जाएंगे।पीएचडी पाने वाले 112 अभ्यर्थियों में पूर्व मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी भी शामिल हैं। कुल 49 हजार 452 स्टूडेंट्स को डिग्री मिलेगी। साथ ही स्पोर्ट्स और स्टार्टअप की श्रेणी में भी 2 पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
इस दौरान राज्यपाल की भूमिका में फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर की प्राचार्य प्रोफेसर वंदना सहगल, मुख्य अतिथि की भूमिका में वित्त अधिकारी सुशील कुमार गुप्ता और विशिष्ट अतिथि की भूमिका में परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर राजीव कुमार शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरूआत वंदे मातरम, कलश के जल से भरने और विश्वविद्यालय के कुलगीत से हुई। फिर मेडल वितरण हुआ।