मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप 2023 का सबसे सफल बॉलर कहा जाए तो गलत नहीं होगा. दो मैच में 5 विकेट लेकर उन्होंने पंजा खोला और फिर टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल का यादगार बनाते हुए भारत के इस तेज गेंदबाज ने 7 विकेट लिया. भारत की तरफ से एक पारी में 7 विकेट लेन वाले मोहम्मद शमी न सिर्फ पहले गेंदबाज बने बल्कि प्लेयर ऑफ द मैच बने. इसके बाद से सोशल मीडिया से लेकर हर जगह मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की जा रही है. इस बीच महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा भी शमी की तारीफ करने से अपने आपको रोक नहीं पाए. उन्होंने मोहम्मद शमी को लेकर एक ऐसी बात कही, जिससे उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. दिग्गज बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने लिखा कि अगर किसी देश के ब्लड प्रेशर को मापने का कोई तरीका होता, तो शायद यह तब बढ़ता जब मिशेल, मार्वल का हीरो बनने का वादा कर रहा था, लेकिन डॉ. शमी आपका धन्यवाद. आज रात हम चैन की नींद सोएंगे. आनंद महिंद्रा का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद लोग कई तरह की प्रतक्रिया देने लगे.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया सेमीफाइनल मैच रोमांच से भरपूर रहा. 398 का टारगेट देने के बाद भी मैच कई मौकों पर हाथ से निकलता दिखा. लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कई विकेट चटकाकर भारत को फाइनल का टिकट दिलाया. शमी वर्ल्ड कप के इतिहास में नॉकआउट मैच में 7 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए. भारत ने बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर चौथी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई.