श्रद्धा वॉकर मर्डर केस इन दिनों सुर्खियों में हैं। श्रद्धा के लिव इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने ही बढ़ते झगड़ों के चलते उसकी हत्या कर शव के 35 टुकड़े किए और जंगल में ठिकाने लगा दिए। पुलिस पूछताछ में आरोपी आफताब ने बताया है कि उसने इंग्लिश टीवी सीरीज डेक्स्टर देखकर ये जुर्म किया है।
ये पहली बार नहीं है जब किसी फिल्म को देखकर दिल दहला देने वाले अपराध को अंजाम दिया गया है। इससे पहले भी कभी किसी सिरफिरे आशिक ने शाहरुख खान की फिल्म डर देखकर एक तरफा आशिकी में लड़की को अगवा कर लिया तो कभी कोई फिल्म आतंकवादियों के लिए भी प्रेरणा बनी। आइए
चंद महीनों पहले एक 19 साल के लड़के ने 4 सिक्योरिटी गार्ड्स की हत्या कर दी। पूछताछ में उस लड़के ने बताया कि उसने ऐसा कन्नड़ फिल्म केजीएफ देखकर किया था। वो भी रॉकी भाई बने एक्टर यश की तरह मशहूर होना चाहता था।
साल 2008 में रिलीज हुई राम गोपाल वर्मा की फिल्म कॉन्ट्रैक्ट खूब विवादों में रही। फिल्म रिलीज के चंद दिनों बाद ही अहमदाबाद ब्लास्ट में 47 लोगों की जान गई। आतंकवादियों ने पहले अस्पताल के पास ब्लास्ट किया और फिर अस्पताल में। ठीक यही कहानी उन दिनों रिलीज हुई फिल्म कॉन्ट्रैक्ट में दिखाई गई थी। राम गोपाल वर्मा के इस हमले से ताल्लुक जोड़े गए और उनकी फिल्म भी विवादों में रही।
सितंबर 2011 में एक 14 साल के बच्चे ने डायल 100 में कॉल कर खबर दी कि सीएसटी से थाणे जाने वाली एक ट्रेन में बम रखा गया है। अफरा तफरी में पूरी ट्रेन खाली करवाई गई और पुलिस, बम स्क्वॉड को हर संदिग्ध स्टेशन में तैनात किया गया। जब पुलिस कॉलर की पहचान कर उस बच्चे तक पहुंची तो पाया कि उस बच्चे ने नसीरुद्दीन शाह की फिल्म ए वेंसडे देखकर पुलिस को प्रैंक कॉल किया था। वो भी नसीरुद्दीन की तरह पुलिस को परेशान करना चाहता था।दो महिलाओं और 7 आदमियों को दिल्ली, हरियाणा और मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया था। इन लोगों ने नकली मुंबई पुलिस अधिकारियों का हुलिया बनाकर दिल्ली के एक स्वास्थ्य केंद्र को लूटने की कोशिश की थी। पकड़े जाने पर उन लोगों ने पुलिस को बताया कि ये जुर्म उन्होंने अक्षय कुमार की स्पेशल 26 फिल्म देखकर किया है। इस गिरोह के पास से करोड़ों रुपए बरामद किए गए जो इन्होंने नकली ऑफिसर बनकर लूटे थे।
अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी जिस अंदाज में बंटी और बबली फिल्म में ठगी करते हैं, ठीक वैसे ही जगजीत नाम के एक शख्स ने अपनी साथी के साथ मिलकर किया। पकड़े जाने में उस ठग ने बताया कि उसको ये आइडिया बंटी और बबली देखकर आया था।
2016 में देवेंद्र नाम के एक शख्स ने स्नेपडील में काम करने वाली दीप्ति सरना नाम की एक लड़की का पहले एक साल तक पीछा किया और फिर उसे किडनैप कर लिया। पुलिस पूछताछ में उस शख्स ने कबूला कि वो डर देखकर इतना प्रेरित हुआ कि वो शाहरुख खान की तरह ही एक तरफा प्यार में उस लड़की का पीछा करने लगा और उसे अगवा कर लिया