फिटनेस ट्रेनर पर तेलुगू एक्ट्रेस ने लगाया शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप, FIR दर्ज

इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में यौन शोषण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। हाल ही में एक तेलुगू एक्ट्रेस ने मुंबई के कफ परेड पुलिस थाने में एक फिटनेस ट्रेनर आदित्य कपूर पर रेप का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है। तेलुगू एक्ट्रेस ने फिटनेस ट्रेनर पर शादी का झांसा देकर रेप करने के आरोप लगाए हैं।
तेलुगू एक्ट्रेस ने इस मामले को लेकर मुंबई के कफ परेड पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई अपनी शिकायत में कहा कि फिटनेस ट्रेनर आदित्य अजय कपूर ने उनसे शादी करने का वादा करके शारीरिक संबंध बनाए और फिर शादी से मुकर गए। इस बात से आहत पीड़िता ने फिटनेस ट्रेनर के खिलाफ पुलिस केस दर्ज करवा दिया है और पुलिस भी इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक, एफआईआर दर्ज होने के बाद फिटनेस ट्रेनर के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 323, 504, 506 (2), 67 और 67 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया।
बता दें पीड़िता साल 2016 से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। उन्होंने कुछ तेलुगू फिल्मों में काम किया है हालांकि किसी फिल्म में उन्होंने लीड रोल हीं बल्कि छोटे-छोटे साइड रोल्स में ही नजर आई हैं।
एक्ट्रेस ने अपनी शिकायत में बताया कि फिटनेस ट्रेनर आदित्य कपूर लंबे समय से इंडस्ट्री में फिटनेस इंडस्ट्री में है। इस ट्रेनर के सपंर्क में आने के बाद एक्ट्रेस के साथ शादी रचाने की बात कही लेकिन शारीरिक संबध बनाने के बाद वह अपनी बात से मुकर गया। अपने साथ हुए इस धोखे के लिए पीड़ित एक्ट्रेस ने अब कानून का दरवाजा खटखटाया है।
फिल्म इंडस्ट्री में रेप और मोलेस्टेशन से जुड़ा ये पहला मामला नहीं है इससे पहले भी यौन शोषण के दर्जनों केस दर्ज हैं। हाल ही की बात करें तो सेल्फ प्रोक्लेम्ड मूवी क्रिटिक केआरके को हाल ही में एक एक्ट्रेस और फिटनेस मॉडल के साथ छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल उन्हें जमानत मिल गई है। बता दें इस मामले में पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा था कि केआरके ने उनके जूस में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर उनसे शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने केआके के खिलाफ साल 2021 में वर्सोवा पुलिस स्टेशन में केआरकेके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 ए (यौन उत्पीड़न) और 509 के तहत FIR दर्ज करवाई थी।