CM नीतीश के गढ़ से तेजस्वी करेंगे 2025 के सियासी रण का आगाज, 19 फरवरी को जाएंगे नालंदा ?

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम 21 फरवरी को संपन्न हो जाएगा। राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। इस कार्यक्रम के अंतिम व दसवें चरण के अंतर्गत तेजस्वी तीन दिन के भीतर छह सांगठनिक जिलों का दौरा करेंगे। यात्रा की शुरुआत वे नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा से करेंगे।
3 दिन में इन जिलों की यात्र करेंगे तेजस्वी यादव
19 फरवरी को तेजस्वी यादव नालंदा और बिहारशरीफ की यात्रा करेंगे।
20 फरवरी को तेजस्वी यादव नवादा की यात्रा करेंगे।
21 फरवरी को पटना ग्रामीण, पटना महानगर और बाढ़ संगठन जिला के लिए तेजस्वी यादव का कार्यक्रम निर्धारित हुआ है।

पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार, उन जिलों में कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत तेजस्वी जिलों का प्रवास करते हैं और वहां सक्रिय पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से संवाद कर सांगठनिक व चुनावी रणनीति बनाते हैं।

10 सितंबर से हुई शुरुआत

पिछले वर्ष 10 सितंबर को उन्होंने इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी। शुरुआत के लिए उन्होंने जननायक की जन्मभूमि समस्तीपुर को चुना था और समापन पटना में कर रहे। इस दौरान जननायक की जयंती व पुण्यतिथि पर राजद ने मुख्य समारोह के लिए क्रमश: मधुबनी व सीतामढ़ी जिला का चयन किया।

अति-पिछड़ा समाज को संदेश देने के उद्देश्य से ऐसा हुआ। अपने परंपरागत मुसलमान-यादव समीकरण के साथ अति-पिछड़ा वर्ग को जोड़ राजद विधानसभा चुनाव में जीत की महत्वाकांक्षा रखता है। इसी लक्ष्य के साथ तेजस्वी पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक के नेताओं से सीधा संवाद कर रहे।
नवादा में शुरू हुईं तेजस्वी यादव के आने की तैयारियां
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव का जनसंवाद यात्रा के तहत 20 फरवरी को नवादा आगमन होगा। नवादा में कार्यक्रम को लेकर शनिवार को नगर के सदभावना चौक स्थित जिला राजद कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष उदय यादव ने की। मुख्य अतिथि के रूप में राजद के जिला प्रभारी हिमांयू अख्तर तारिक, प्रदेश सचिव सह पूर्व लोकसभा प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष गौतम कपूर चंद्रवंशी ने भाग लिया।

जिला प्रभारी ने कहा कि 20 फरवरी को तेजस्वी यादव का जनसंवाद यात्रा पर नवादा आगमन होने जा रहा है। वे पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजनों से संवाद करेंगे। इसके लिए नवादा शहर में महिला कार्यकर्ताओं के लिए गोनावां काली मंदिर के समीप स्थित अमृत गार्डेन होटल के सभागार और दूसरा कार्यक्रम नगर भवन में आयोजन किया जाएगा। इस दौरान तेजस्वी यादव कार्यकर्ताओं से उनकी समस्याओं से रूबरू होंगे। साथ ही संगठन समेत अन्य बिंदुओं पर संवाद करेंगे। कार्यक्रम को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। बैठक में कार्यक्रम की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया।

Leave a Comment