टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड रवाना हुई टीम

टीम इंडिया तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए मंगलवार को आयरलैंड के लिए रवाना हुई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और कप्तान जसप्रीत बुमराह ने फ्लाइट के अंदर की कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

फोटोज में बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, उपकप्तान ऋतुराज गायकवाड, वाशिंगटन सुंदर और रिंकू सिंह शामिल हैं। सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को मलहाइड में खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज दौरे के बाद टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ आयरलैंड में टी-20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त से होगी। तीनों टी-20 मुकाबले मलाहाइड में खेले जाएंगे।

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान।

जसप्रीत बुमराह करीब एक साल के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। वे पीठ की चोट के बाद NCA में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे थे। बुमराह ने न्यूजीलैंड में अपनी बैक सर्जरी भी कराई थी। बुमराह ने आखिरी मुकाबला 25 सितंबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में खेला था।

वेस्टइंडीज दौरा युवा विकेटकीपर ईशान किशन और अनुभवी संजू सैमसन के लिए निराशाजनक रहा। संजू तो बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज महज 13 रन ही बना सके। ऐसे में सवाल उठने लगा है कि क्या ईशान और संजू ने ऋषभ पंत का विकल्प बनने का मौका गंवा दिया है।​​​​​​​