टीम इंडिया का कोरोना टेस्ट नेगेटिव के आने के बाद 5वें टेस्ट का होना तय, मैनचेस्टर के रिकॉर्ड पर एक नजर

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच मैनचेस्टर (Manchester) में खेला जाने वाला 5वां टेस्ट अपने शेड्यूल के मुताबिक ही होगा. दरअसल, टीम के दूसरे फीजियो योगेश परमार का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद आखिरी टेस्ट पर संशय के बादल मंडराने लगे थे. टीम इंडिया ने इसकी वजह से गुरुवार को अपना ट्रेनिंग सेशन भी रद्द कर दिया था. लेकिन, इसके बाद कराए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है. जिसके बाद अच्छी बात ये है कि 5वां टेस्ट मैच शेड्यूल के मुताबिक ही होता दिख सकता है.

टीम इंडिया के दूसरे फीजियो योगेश परमार का कोरोना पॉजिटिव आने से पहले टीम के सपोर्ट स्टाफ के चार और सदस्य की कोरोना की चपेट में आ गए थे, जो कि फिलहाल 14 दिन की क्वारंटीन में हैं. इनमें हेड कोच रवि शास्त्री के अलावा बॉलिंग कोच भरत अरूण, फील्डिंग कोच आर. श्रीधर और टीम के एक और फीजियो शामिल थे. इन सबके साथ अब योगेश परमार को भी क्वारंटीन कर दिया गया है. गनीमत ये है कि टीम का कोई खिलाड़ी कोरोना की चपेट में नहीं है.

क्या कहता है पिछले 9 टेस्ट में टीम इंडिया का रिपोर्ट कार्ड?

भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जाना है. मैनचेस्टर भी इंग्लैंड के उन किलों में शुमार है, जहां टीम इंडिया आज तक एक भी टेस्ट नहीं जीत सकी है. मैनचेस्टर के वर्ल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर भारतीय टीम 9 टेस्ट मैच खेल चुकी है. लेकिन, जीत अभी तक उसकी झोली से दूर ही रही है. इन 9 में से 4 टेस्ट उसने गंवाए हैं. जबकि 5 टेस्ट भारत और इंग्लैंड के बीच ड्रॉ रहे हैं. यानी, ओवल में 50 साल बाद जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया को अगर मैनचेस्टर में जीत का खाता खोल 3-1 से सीरीज पर कब्जा करना है तो उसे इस मैदान पर अपना इतिहास बदलना होगा. विराट कोहली के रणबांकुरों को ओल्ड ट्रैफर्ड पर अपने 10वें टेस्ट में पहली जीत का स्वाद चखना होगा.