टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 2 रनों से जीत लिया टीम इंडिया ने

टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 2 रनों से जीत लिया है। टीम को DLS मैथड के तहत जीत मिली।
डबलिन के द विलेज स्टेडियम में खेला गया मुकाबला भारतीय पारी के 6.5 ओवर में बारिश के कारण रोका गया। तब तक टीम इंडिया ने दो विकेट पर 47 रन बना लिए थे। ऋतुराज गायकवाड 19 और संजू सैमसन एक रन पर नाबाद लौटे।
इससे पहले, क्रेग यंग ने 7वें ओवर में लगातार दो विकेट चटकाए। उन्होंने युवा यशस्वी जायसवाल को 24 और तिलक वर्मा को जीरो पर पवेलियन की राह दिलाई। टीम इंडिया ने 46 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवाए। आयरलैंड ने भारत को 140 रन का टारगेट दिया।
मैच की दूसरी पारी में बारिश शुरू हो गई, जिसने गेम चेंजर की भूमिका निभाई। जब बारिश आई तब भारत को 79 बॉल पर 93 रन चाहिए थे और बारिश से ठीक पहले भारत ने लगातार दो विकेट गंवा दिए थे। यहां से मैच किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता था।
आयरिश टीम शुरुआत से दवाब में नजर आई, जबकि करीब 11 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पुराने अवतार में नजर आए और पहले ही ओवर में दो विकेट झटक लिए। डेब्यू कर रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने भी बॉल से प्रभाव छोड़ा। उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए।
सबसे ज्यादा प्रभाव आयरलैंड के लोअर ऑर्डर बैटर्स ने छोड़ा। बैरी मैक्कार्थी ने 8वें नंबर पर उतरकर करियर का पहला अर्धशतक जमाया। कर्टिस कैंपर ने भी उनका बखूबी साथ निभाया। इन दोनों ने 7वें विकेट के लिए 57 रन की पार्टनरशिप की। इसी पार्टनरशिप के दम पर 59 पर 6 विकेट गंवा चुकी आयरिश टीम 139 के टोटल तक पहुंच सकी।
जवाबी पारी में भारत के युवा ओपनर्स ने भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। दोनों ने 46 रन जोड़े, हालांकि इस स्कोर पर गिरे लगातार दो विकेट ने टीम की चिंताएं बढ़ा दीं, लेकिन बारिश ने रिजल्ट भारत के पक्षा में कर दिया। देखें भारत-आयरलैंड पहले टी-20 का स्कोरकार्ड
पावरप्ले कॉन्टेस्ट में भारतीय टीम आगे रही। टीम के ओपनर्स ने संभलकर बल्लेबाजी की। पावरप्ले में भारतीय टीम ने बिना नुकसान के 45 रन बना डाले थे, जबकि आयरलैंड ने 6 ओवर के खेल में 30 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे।
पहला: यशस्वी जायसवाल (24 रन)- 7वें ओवर की दूसरी बॉल पर क्रेग यंग ने कप्तान स्टर्लिंग के हाथों कैच कराया। जायसवाल शरीर की ओर आती शॉर्ट लेंथ बॉल को पुल करना चाहते थे, लेकिन पोजिशन सही न होने के कारण बॉल ऊपर खड़ी हो गई। कप्तान स्टर्लिंग ने मिडविकेट से आकर कैच किया।
दूसरा : तिलक वर्मा (0 रन)- 7वें ओवर की तीसरी बॉल पर क्रेग यंग ने हैरी टेक्कर के हाथों कैच कराया। लेग स्टंप पर शॉर्ट लेंथ बॉल डाली। बॉल बल्ले का किनारा चूमते हुए विकेटकीपर टेक्कर के दस्तानों पर चली गई।
पहला: एंड्रयू बालबर्नी (4 रन) – बुमराह ने पहले ओवर की दूसरी बॉल पर बोल्ड किया। ऑफ स्टंप के बाहर की फुलर लेंथ बॉल पर बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा और बॉल स्टंप पर चली गई।
दूसरा: लोर्कन टकर (0 रन)- पहले ओवर की 5वीं बॉल पर बुमराह ने सैमसन के हाथों कैच कराया। टकर ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ बॉल पर क्रॉस खेलना चाहते थे, बॉल शॉर्ट फाइन लेग पर खड़ी हो गई।
तीसरा : हैरी टेक्कर (9 रन)- डेब्यूटेंट प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी पहले और पारी के 5वें ओवर की आखिरी बॉल पर आउट किया। बाउंसर को संभाल नहीं सके और बल्ला लगा बैठे, बॉल तिलक वर्मा के पास गई। वर्मा ने शॉर्ट थर्ड मैन पर आसान कैच पकड़ा।
चौथा: पॉल स्टर्लिंग (11 रन)- रवि बिश्नोई ने छठे ओवर की दूसरी बॉल पर बोल्ड किया। स्टर्लिंग ऑफ स्टंप के पास की लेंथ बॉल पर बड़ा हिट लगाना चाहते थे और बोल्ड हो गए।
पांचवां: जॉर्ज डॉकरेल (एक रन)- प्रसिद्ध कृष्णा ने 7वें ओवर की दूसरी बॉल पर आउट किया। अंदर आती बैक ऑफ लेंथ डिलेवरी पर स्वीप करना चाहते थे, लेकिन कवर पर खड़े ऋतुराज गायकवाड को कैच दे बैठे।
छठा: मार्क अडायर (16 रन)- 11वें ओवर की तीसरी बॉल पर रवि बिश्नोई ने आउट किया। ऑफ स्टंप के बाहर से टर्न होकर अंदर आती बॉल को आगे निकलकर खेलना चाहते थे, चूके और बॉल पैड पर लगी। मैदानी अंपायर्स के आउट न देने पर कप्तान बुमराह ने DRS लिया।
सातवां : कर्टिस कैंपर (39 रन)- 18वें ओवर की 5वीं बॉल पर अर्शदीप सिंह ने बोल्ड किया। कैंपर मिडिल स्टंप की यार्कर बॉल को खेलते समय बैट-पैड के बीच गैप दे बैठे। जहां से बॉल स्टंप पर लगी।आयरलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 139 रन बनाए। बैरी मैक्कार्थी ने करियर का पहला अर्धशतक जमाया। कर्टिस कैंपर ने 39 रन का योगदान दिया।मैक्कार्थी भारत के खिलाफ 8वें नंबर पर अर्धशतक जमाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने। मैक्कार्थी ने 33 बॉल में 154.55 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 51 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 4 सिक्स जमाए।
आयरलैंड ने 59 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। यहां से बैरी मैक्कार्थी और कर्टिस कैंपर ने 7वें विकेट के लिए 44 बॉल पर 57 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की। इस साझेदारी ने टीम का स्कोर 139 रन पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
आयरलैंड की शुरुआत खराब रही। टीम ने 6 ओवर में 30 रन बनाने में चार विकेट गंवा दिए। करीब 11 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर में दो विकेट लिए। बिश्नाई और डेब्यूटेंट प्रसिद्ध कृष्णा को एक-एक विकेट मिला।
रिंकू सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा को कप्तान जसप्रीत बुमराह ने डेब्यू कैप दी। बुमराह ने करीब 11 महीने बाद कोई इंटरनेशनल मैच खेला।
भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा।

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, जोशुआ लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, बेमजमिंन वाइट, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर और क्रेग यंग।