भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला आज दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा। टॉस का सिक्का 3 बजे उछाला जाएगा। अगर टीम इंडिया अंग्रेजों को आज हरा देती है तो 8 साल बाद कोई भारतीय टीम इंग्लैंड की सरजमीं पर वनडे सीरीज अपने नाम करेगी। इससे पहले 2014 में भारत ने इंग्लैंड को 5 मैचों की वनडे सीरीज में 3-1 से मात दी थी। सीरीज का एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। इसके बाद इंग्लिश टीम को उनके घर में भारत कभी भी मात नहीं दे पाया है।
अगर ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 105 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। 56 मैच भारत ने जीता है। वहीं, इंग्लैंड को 44 मैच में जीत मिली है। 2 मैच टाई रहे और 3 मुकाबलों में कोई रिजल्ट नहीं निकला है।
सीरीज के पहले दोनों मुकाबले 5.30 बजे शुरु हुए थे, लेकिन आखिरी मैच 3.30 बजे शुरू होगा। इसका लाइव टेलिकास्ट आप सोनी सिक्स और सोनी एचडी पर देख सकते हैं। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग सोनी LIV एप पर देख सकते हैं। मैच के लाइव अपडेट्स के लिए आप दैनिक भास्कर को फॉलो करें।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला काफी अहम होगा। उनका खराब फॉर्म लगातार जारी है और उन्हें टीम से बाहर करने और बनाए रखने को लेकर पूरी दुनिया में बहस छिड़ी हुई है। BCCI के एक सोर्स ने उनको लेकर कहा था कि अगर इस सीरीज में विराट अच्छा नहीं खेल पाते हैं तो आगे भारतीय टीम में उनका बने रहना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में कोहली हर हाल में आज रन बनाने के मूड में होंगे।
आमतौर पर यह पिच गेंदबाजों को ज्यादा मदद करती है। यहां की पिच बाउंसी होती है, जहां तेज गेंदबाज अपनी उछाल से बल्लेबाजों को परेशान करते हैं, लेकिन अगर कोई बैटर थोड़ा समय पिच पर टिक जाता है तो उसके बल्ले से भी रन निकल सकते हैं। मौसम की बात करें बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना न के बराबर है।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल।
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, डेविड विली, ब्राइडन कार्स, क्रेग ओवरटन और रीस टोपली।