BCCI ने विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय क्रिकेट टीम जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने इंग्लैंड जाने वाली है, उनको 19 मई को बायो बबल में जाने को कहा है. ये मैचा साउथंप्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा. ये आठ दिन बब बबल मुंबई में बनाया जाएगा. उसके बाद 18 जून से शुरू होने वाले फाइनल के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड जाएगी.
भारतीय स्क्वॉड के एक खिलाड़ी ने InsideSport को बताया, “19 मई को हमें मुंबई बुलाया गया है और बायो बबल में जाने को कहा गया है. ये अभी भी अस्थायी है और हमें जल्द ही अंतिम पुष्टि मिल जाएगी.”
बीसीसीआई के अधिकारी के अनुसार, बायो बबल भारत में इसलिए बनाया जा रहा है ताकि भारतीय खिलाड़ी यूके हार्ड क्वॉरंटाइन से बच सकें.
यूके की रेड लिस्ट में फिलहाल भारत ह. जो भी भारत से यूके आएगा उसको 14 दिन के क्वारंटाइन से गुजरना होगा. बीसीसीआई फिलहाल ईसीबी से बात कर रहा है कि भारतीय टीम के लिए आईसोलेशन कम कर दिया जाए. एक हफ्ते हाइसोलेशन में रह कर यूके में एक हफ्ते रह सकते हैं.