आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार (नौ मार्च) को दुबई में खेला जाएगा. उससे पहले टीम इंडिया से एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है. पाकिस्तानी वेबसाइट जियो न्यूज के मुताबिक भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली चोटिल हो गए हैं. प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक गेंद उनके घुटने से जा टकराई थी. जिसके बाद वह काफी दर्द में नजर आए. खबर के मुताबिक किंग कोहली के दर्द का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चोटिल होने के बाद वह प्रैक्टिस सेशन छोड़कर मैदान से बाहर चले गए.
क्या गंभीर है कोहली की चोट?
कोहली के चोटिल होने की खबर सुनकर लोग परेशान हैं. वो जानना चाहते हैं कि क्या कोहली अगले मुकाबले में ब्लू टीम की तरफ से शिरकत करेंगे या नहीं? अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब हम लेकर आए हैं. टीम मैनेजमेंट ने किंग कोहली के चोट को लेकर पुष्टि की है कि घबराने वाली कोई बात नहीं है. फाइनल मुकाबले में वह जलवा बिखरने के लिए पूरी तरह से फिट हैं.
किंग कोहली से फाइनल में टीम इंडिया को बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली का बल्ला खूब चल रहा है. उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से अबतक चारो मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस बीच उनके बल्ले से चार पारियों में एक शतक और एक अर्धशतक के बदौलत 217 रन निकले हैं. फैंस को फाइनल मुकाबले में भी उनके बल्ले से एक आतिशी पारी की उम्मीद है.
कोहली के पास गेल को पछाड़ने का मौका
चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने का खास कारनामा वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज है. जिन्होंने 17 मैचों में 791 रन बनाए हैं. फाइनल मुकाबले में विराट कोहली का बल्ला चलता है और वह 46 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. विराट कोहली ने प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 17 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 746 रन निकले हैं.