निर्णायक जंग से पहले संकट में टीम इंडिया, ब्रिसबेन में यह हो सकती है प्लेइंग इलेवन

 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही मौजूदा सीरीज में कड़ा मुकाबला हो रहा है। अभी तक खेले गए तीन टेस्ट मैचों में दोनों टीमें एक-एक से बराबरी पर हैं जबकि सिडनी में खेला गया टेस्ट ड्रॉ रहा था। भारतीय बल्लेबाजों में सिडनी में मजबूत दिख रही ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत के लिए तरसा दिया और शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करके मैच को ड्रा करा दिया। अब दोनों टीमों की नजर ब्रिसबेन में होने वाले चौथे टेस्ट मैच पर टिकी है। दोनों टीमें आखिरी टेस्ट जीत कर सीरीज जीतना चाहती हैं मगर उससे पहले टीम इंडिया कई खिलाड़ियों के चोटग्रस्त होने से गहरे संकट में फंस गई है। आखिरी टेस्ट शुरू होने से पहले टीम इंडिया के लिए प्लेइंग इलेवन को लेकर ही मुश्किलें खड़ी हो गई हैं।

छह खिलाड़ी हो चुके हैं सीरीज से बाहर

ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर अब तक नौ खिलाड़ी इंजर्ड हो चुके हैं। इन खिलाड़ियों में मोहम्मद शमी, उमेश यादव, लोकेश राहुल, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत, हनुमा विहारी, जसप्रीत बुमराह और मयंक अग्रवाल के नाम शामिल हैं। इनमें से छह खिलाड़ियों की चोट ज्यादा गंभीर है और वे सीरीज से बाहर हो चुके हैं।

बुमराह ऐसे छठे खिलाड़ी हैं जो इस दौरे पर चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए हैं। उनके पेट के निचले हिस्से की मांसपेशियों में खिंचाव है। बुमराह के अलावा जडेजा, हनुमा विहारी, लोकेश राहुल, शमी और उमेश यादव भी चोट के कारण टीम से बाहर हो चुके हैं। चोटिल तो पंत और अश्विन भी हैं मगर उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है।