जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में शुक्रवार को टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 106 रन से हराया

भारत ने टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 106 रन से हराया। जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में शुक्रवार को टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 201 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में 202 रन का टारगेट चेज करने उतरी मेजबान टीम 13.5 ओवर में 95 रन पर ऑलआउट हो गई।
पहली पारी में शतक जमाने वाले खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए। वहीं, बॉलिंग के दौरान तकनीकी खराबी के कारण भारत DRS नहीं ले सका। जबकि जितेश शर्मा ने चौका लगाया, लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट दिया, क्योंकि वे हिटविकेट हो गए।
भारत के बल्लेबाज शुभमन गिल DRS नहीं लेने की वजह से आउट हो गए। तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर केशव महाराज ने गिल को मिडिल स्टंप पर ड्रिफ्ट बॉल फेंकी। शुभमन ने इस बॉल पर स्वीप करने की कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे और बीट हो गए। महाराज की बॉल गिल के पैड पर जा लगी। महाराज और उनके साथियों की अपील पर अंपायर ने गिल को आउट करार दे दिया।
गिल ने अंपायर के डिसीजन के खिलाफ रिव्यू लेने के लिए यशस्वी जायसवाल से भी बातचीत की, लेकिन जायसवाल निश्चित नहीं थे। इस कारण गिल ने रिव्यू नहीं लिया और पवेलियन लौट गए। हॉकआई के मुताबिक गिल नॉटआउट थे। हॉकआई में बॉल मिडिल स्टंप को मिस कर रही थी। अगर गिल रिव्यू लेते तो नॉटआउट रहते।
जितेश शर्मा चौका लगाने के चक्कर में हिट विकेट हो गए। भारत की इनिंग्स का आखिरी ओवर साउथ अफ्रीकी पेसर लिजाद विलियम्स ने फेंका। ओवर की पांचवीं गेंद पर जितेश ने गेंद को ड्राइव करने के लिए अपनी क्रीज के काफी अंदर गए। जितेश गेंद को हिट करने में कामयाब रहे और चौका लगा दिया, लेकिन इस शॉट के दौरान उनकी एड़ी से लग कर बेल्स पहले ही गिर चुकी थी। इस कारण अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया।
सूर्यकुमार यादव फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए। दूसरे ओवर की तीसरी बॉल पर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स ने एक्स्ट्रा कवर में शॉट खेला। फील्डिंग कर रहे सूर्या ने बॉल को बाउंड्री पर जाने से रोका, लेकिन बॉल रोकते समय उनका टखना मुड़ गया। उन्हें चलने में भी दिक्कत आने लगी।
जब सूर्या ज्यादा चोटिल दिखे तो टीम के फीजियो आए और चोट देखी। फीजीयों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी। सूर्या की जगह रवींद्र जडेजा ने कप्तानी की।
भारतीय टीम मैदान में तकनीकी खराबी के कारण DRS नहीं ले सका। साउथ अफ्रीका की पारी के 9वें ओवर में रवींद्र जडेजा गेंदबाजी करने आए। ओवर की चौथी बॉल पर डेविड मिलर उनकी लेंथ बॉल पर बीट हुए। बॉल मिलर के बल्ले के पास से निकलकर सीधे विकेटकीपर के हाथों में गई।
जडेजा ने अंपायर से कॉट बिहाइंड की अपील की, लेकिन उनका फैसला नॉटआउट रहा। जब जडेजा ने DRS लेने की मांग की तो अंपायर ने कहा, तकनीकी कारणों के चलते DRS मौजूद नहीं है। अंपायर ने एक ओवर पहले ही यह बता दिया था कि कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण DRS अस्थायी रूप से अनुपलब्ध रहेगा। 8वें ओवर के तुरंत बाद समस्या खत्म हुई और DRS एक्टिव हुआ।