टीम इंडिया (Team India) को अक्टूबर महीने में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है और यह सीरीज टीम इंडिया के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है। कहा जा रहा है कि, बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
कहा जा रहा है कि, जिन खिलाड़ियों ने आईपीएल 2024 और डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाया है उन्हीं खिलाड़ियों के चयन की मांग की जा सकती है।
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर यह भी खबर वायरल हो रही है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के चयन के दौरान उन खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है, जिनका प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में औसत दर्जे का था। इस खबर को सुनने के बाद सभी खिलाड़ी बेहद ही उत्सुक नजर आ रहे हैं।
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा, उस टीम से कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया से शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, शिवम दुबे और खलील अहमद को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। ये सभी खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में बुरी तरह से असफल हुए हैं, इसी वजह से इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की महत्वपूर्ण टी20 सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा, उस टीम में कई खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज में तिलक वर्मा, ध्रुव जूरेल, तुषार देशपांडे, हर्षित राणा और ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दिया जा सकता है। इन खिलाड़ियों ने अतीत में टीम इंडिया के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है और इसी वजह से इनके चयन की बात की जा रही है।