उत्तर प्रदेश में ‘रील बनाती हैं टीचर, नहीं कराती हैं पढ़ाई,’ परेशान बच्चों ने लगाई DM से गुहार

सोशल मीडिया के इस दौर में लाइक और शेयर के मोह से टीचर भी अब नहीं बचे हैं. यूपी के एक सरकारी स्कूल में महिला शिक्षकों को स्टार बनने का ऐसा क्रेज सवार हुआ कि छात्रों को लाइक और शेयर करने के लिए मजबूर करने लगीं. जब पेरेंट्स को इस बात की खबर लगी तो उन्होंने टीचरों को सबक सिखाने की ठान ली. वे डीएम साहब के पास अपनी शिकायत लेकर चली गईं. अब इस खबर पर हंगामा बरपा है. मामला अमरोहा जिले का है. महिला टीचर, हर दिन स्कूल में रील्स बनाती थीं. एक टीचर ने इस वीडियो को शूट किया है. आरोप है कि अपने छात्रों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट को लाइक और शेयर करने और उनके अकाउंट को सब्सक्राइब करने के लिए मजबूर किया.

छात्रों के मुताबिक इंस्टाग्राम अकाउंट ‘रविपूजा’ पर ये रील्स अपलोड की जाती हैं. छात्रों ने दावा किया कि शिक्षक स्कूल में ड्यूटी के दौरान इंस्टाग्राम के लिए कंटेंट बनाते हैं और हमसे लाइक कराते हैं.