बीमारियां और संक्रमण से बचने लिए अपने खान-पान में सावधानी बरतने की अधिक आवश्यकता होती है। बता दें कि खान पान में संतुलित आहार और मौसम के अनुकूल रखा जाए तो बीमारियों से आसानी से बचा जा सकता है।
ये फल रखेंगे अापको रोगों से दूर
चेरी
चेरी में मौजूद कार्बोहाइड्रेट, विटामिन ए, बी व सी, बीटा कैरोटीन, कैल्शियम, लोहा, पोटेशियम, फॉस्फोरस मानसून में स्वस्थ रखने का कार्य करता है।
लीची
प्रतिदिन लीची के सेवन से मजबूत इम्यूनिटी, वजन कंट्रोल, पानी की आपूर्ति, कैंसर से बचाव, गले की खराश से रोकथाम व पेट से संबंधित परेशानियां नहीं होती।
जामुन
प्रतिदिन जामून के सेवन से पाचन तंत्र मजबूत, मधुमेह से मुक्ति, दस्त से राहत, पथरी की समस्या, दांतों हेतु फायदेमंद, मुंह की बदबू से मुक्ति व कैंसर होने का खतरा कम होना होता।