तमिल के सुपरस्टार को नहीं पड़ा दिल का दौरा , सीने में थी हल्की तकलीफ

तमिल के सुपरस्टार विक्रम (Vikram) को हाल ही में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिसके बाद कहा गया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है, हालांकि ये फेक न्यूज है। विक्रम को सीने में हल्की तकलीफ थी। वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड में चर्चा है कि शशांक खेतान (Shashank Khaitan), टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं। इसके अलावा पैन इंडिया एक्टर प्रभास (Prabhas) जल्दी ही करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के साथ नजर आ सकती हैं।
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास के साथ तेलगू फिल्म ‘स्प्रिट’ में काम करती नजर आ सकती हैं। प्रभास बैक टू बैक टॉलीवुड प्रोजेक्ट को लेकर बिजी चल रहे हैं। इन दिनों वह ‘सलार’ और ‘प्रोजेक्ट के ‘ जैसी फिल्मों की तैयारी कर रहे हैं।अब उनकी नई फिल्म का बड़ा अपडेट सामने आया है। ‘अर्जुन रेड्डी’ फेम निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर बिजी चल रहे है। साथ ही वह प्रभास के साथ फिल्म ‘स्प्रिट’ भी ला रहे हैं। चर्चा है कि प्रभास के अपोजिट ‘स्प्रिट’ में करीना कपूर की एंट्री हो सकती है। पहला मौका होगा जब करीना कपूर प्रभास जैसे सुपरस्टार के साथ स्क्रीन साझा करें। करीना कपूर इन दिनों ओटीटी डेब्यू को लेकर उत्साहित हैं। वह ‘डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ से जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कदम रखेंगी। उनके साथ इस सीरीज में जयदीप अहलावत और विजय वर्मा जैसे स्टार भी दिखेंगे।

बॉलीवुड में चर्चा है कि शशांक खेतान, टाइगर श्रॉफ और रश्मिका मंदाना को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं। यह फिल्म एक एक्शन ड्रामा होगी, जिसकी शूटिंग विदेश में भी की जाएगी। बताया जा रहा है कि ‘शशांक खेतान हमेशा से ही अपनी फिल्म के लिए एक फ्रेश जोड़ी को ऑनस्क्रीन कास्ट करना चाहते थे। ऐसे में अब उन्होंने रश्मिका और टाइगर की फ्रेश जोड़ी को ऑन बोर्ड लिया है। इस फिल्म की शूटिंग सितंबर के महीने से शुरू होने की उम्मीद की जा रही है। करण जौहर इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे लोकप्रिय तमिल अभिनेता विक्रम को सीने में तकलीफ होने के बाद एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। अस्पताल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अस्पताल ने कहा कि अभिनेता को जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी। कावेरी अस्पताल के सह-संस्थापक और कार्यकारी निदेशक डॉ. अरविंदन सेल्वाराज ने यहां कहा, “हमारे विशेषज्ञों के दल ने उनकी जांच कर उपचार किया। उन्हें दिल का दौरा नहीं पड़ा था और उनकी हालत स्थिर है। उन्हें जल्द ही छुट्टी दी जाएगी।” विक्रम के प्रबंधक सूर्यनारायणन एम ने कहा कि अभिनेता को दिल का दौरा नहीं पड़ा था, जैसा की सोशल मीडिया पर दावा किया गया था। सूर्यनारायणन ने कहा, “प्रिय प्रशंसकों और शुभचिंतकों, ‘चियान’ विक्रम को सीने में हल्की तकलीफ थी और उनका इलाज किया जा रहा है। उन्हें दिल का दौरा नहीं पड़ा, खबरों में गलत दावा किया गया है।” उन्होंने ट्वीट किया, “हमें इस बारे में अफवाह सुनकर दुख हुआ है। यह बताकर, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस समय उन्हें और उनके परिवार को वह निजता दें, जिसकी उन्हें आवश्यकता है। हमारे प्यारे चियान अब ठीक हैं। एक दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है।” सूर्यनारायणन ने उम्मीद जताई, “विश्वास है, अफवाहों पर अब लगाम लगेगी।”