तमिल रॉकर्स ने 500 करोड़ रुपए की लागत से बनी एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ ऑनलाइन की लीक

500 करोड़ रुपए और 2 वर्ष की मेहनत लगाकर बनाई गई निर्देशक एसएस राजामौली की बहुप्रतीक्षित फिल्म आरआरआर 25 मार्च को रिलीज हुई हैl यह फिल्म कोरोना महामारी के कारण कई बार डिले हुई और हाल ही में रिलीज हुई हैl हालांकि तमिल रॉकर्स ने रिलीज के कुछ घंटे बाद ही फिल्म को ऑनलाइन लीक कर दिया हैl
एसएस राजामौली की आरआरआर इस वर्ष की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक हैl यह फिल्म कई भाषाओं में रिलीज हुई हैl इनमें हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम शामिल हैl इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में भी यह रिलीज की गई हैl
आरआरआर पहली फिल्म नहीं है जो ऑनलाइन लीक हुई हैl इसके पहले और भी कई फिल्में ऑनलाइन लीक हो चुकी हैl इनमें प्रभास की फिल्म राधे श्याम, अजीत की फिल्म वालीमाई, दीपिका पादुकोण की गहराइयां भी शामिल है। फिल्म आरआरआर में अजय देवगन और आलिया भट्ट की भी अहम भूमिका हैl इस फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैl फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग मिली हैl हालांकि फिल्म के ऑनलाइन लीक होने से अब इसके कलेक्शन पर भी प्रभाव पड़ने का अंदेशा हैl बॉलीवुड की कई फिल्में इसके पहले ऑनलाइन लीक हो चुकी है।
एसएस राजामौली ने इसके पहले फिल्म बाहुबली का निर्देशन किया थाl इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर कमाई का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अरबों रुपए की कमाई की थीl इस फिल्म में प्रभास की अहम भूमिका थीl अब एसएस राजामौली अपनी नई फिल्म आरआरआर लेकर आए हैंl इस फिल्म के ट्रेलर और गानों को काफी पसंद किया गया हैl फिल्म में काफी धमाकेदार एक्शन भी हैl फिल्म को लेकर प्रशंसकों में भी गजब का उत्साह है।