बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा मौजूदा समय में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. कुछ दिनों से ऐसी अफवाहें उड़ रही हैं कि गोविंदा और सुनीता का तलाक होने जा रहा है. लेकिन इसी बीच सुपरस्टार गोविंदा ने इन अफवाहों पर रिएक्ट कर दिया है.
बॉलीवुड फिल्मों के जरिए दर्शकों को खूब एंटरटेन करने वाले गोविंदा अब फिल्मों में कम नजर आते हैं. लेकिन वे अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से अक्सर चर्चा में आ जाते हैं. अपनी वाइफ सुनीता के साथ वे शादी के 37 साल पूरे कर चुके हैं और जब भी नजर आते हैं दोनों के बीच काफी स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग नजर आती है. लेकिन अब पिछले कुछ समय से ऐसी अफवाहें आ रही हैं कि गोविंदा और सुनीता की ये 4 दशक पुरानी प्रेम कहानी खत्म होने जा रही है.
दोनों के तलाक की खबरें आ रही हैं. इसके पीछे की कई वजहें भी सामने आ रही हैं. लेकिन इसके पहले कि खबर और फैलती खुद गोविंदा ने अपना रिलेशनशिप स्टेटस क्लियर कर दिया है. उन्होंने अब पहली बार सुनीता आहूजा संग अपनी डिवोर्स की खबरों पर रिएक्ट किया है.
तलाक की अफवाहों पर गोविंदा ने क्या कहा ?
गोविंदा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान तलाक को लेकर चल रही अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने शॉर्ट में अपनी बात रखी हालांकि सुपरस्टार ने तलाक की खबरों को अपनी पहली प्रतिक्रिया में खारिज भी नहीं किया. उन्होंने कहा- मैं इस वक्त बिजनेस की बातचीत को लेकर बिजी हूं. मैं फिर से फिल्में करने की प्रक्रिया में हूं. गोविंदा और सुनीता की बात करें तो दोनों ने लव मैरिज की थी. इस शादी से उन्हें 2 बच्चे भी हैं. गोविंदा और सुनीता कई मौकों पर साथ में नजर आते रहे हैं और दोनों ने हमेशा खुलकर अपने रिलेशनशिप पर बात की है. हालांकि इतने सालों में दोनों के बीच मनमुटाव को लेकर ज्यादा खबरें नहीं आईं. यही वजह है कि दोनों के तलाक की इन खबरों ने फैंस को भी हैरान कर दिया है. वो बात अलग है कि गोविंदा और सुनीता असल जिंदगी में साथ-साथ नहीं रहते हैं. लेकिन इसकी वजह दोनों का अलग शेड्यूल है. अब कपल की तलाक की खबरों पर गोविंदा का रिएक्शन तो आ गया है, लेकिन अभी इसपर सुनीता का रिएक्शन आना बाकी है.