बिहार के सिवान जिले में एक कॉलेज प्रशासन अपने अजीब आदेश की वजह से चर्चा में है. कॉलेज के प्रिंसिपल की ओर से आदेश जारी किया गया है कि कॉलेज में छात्र-छात्राएं एक साथ बैठे नजर नहीं आने चाहिए. क्लासरूम हो या कोई और जगह लड़के-लड़कियां न तो साथ में बैठ सकते हैं और न ही बातचीत या हंसी-मजाक कर सकते हैं. अगर किसी स्टूडेंट को ऐसा करते पाया गया तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी. साथ ही, ऐसा करने वाले स्टूडेंट को कॉलेज से निकाल दिया जाएगा और नामांकन भी रद्द कर दिया जाएगा. कॉलेज के प्रिंसिपल इदरीस आलम ने इस आदेश से संबंधित पत्र जारी किया है. उन्होंने इस आदेश को सही ठहराते हुए कहा है कि इससे शैक्षिक माहौल बनेगा और छात्रों के बीच अनुशासन रहेगा. पत्र में लिखा है- ‘सूचित किया जाता है कि अगर छात्र तथा छात्राओं को साथ में (एक साथ बैठे/हंसी मजाक करते) महाविद्यालय परिसर में देखा जाएगा तो उनका नामांकन को रद्द कर दिया जाएगा’. इस आदेश की प्रति सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसकी काफी आलोचना भी हो रही है. दूसरी ओर कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि यह फैसला स्टूडेंट्स के हित में है. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाए रखने के इरादे से यह आदेश जारी किया गया है.