त्योहार पर बनाये मीठा, स्वादिष्ट ‘सूजी का हलवा’

आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

* आवश्यक सामग्री :

– 1 कप सूजी (Rawa)
– ½ कप घी
– 2 1/2 कप पानी
– 1 कप चीनी
– 10 कटे हुए बादाम
– 10 कटे हुए काजू
– 1/2 चमच इलायची का पाउडर

बनाने की विधि : .

– एक बर्तन में पानी को मध्यम आंच में 3 से 4 मिनट के लिए उबालें और फिर आंच को बंद कर दें। – अब एक कड़ाई में सूजी को डालें और इसमें घी को मिलाये। इस मिश्रण को मध्यम आंच पर बनने दें।
– जैसे ही घी पिघल जाता है, अब इस मिश्रण को चमचे से मिलाते रहें।
– 8 से 10 मिनट के लिए इस मिश्रण को चमचे से मिलाते रहे जब तक ये मिश्रण भूरे रंग का ना हो जाये।
– जैसे ही मिश्रण भूरा हो जाए, इसमें उबले हुए पानी को धीरे से मिलाये और साथ ही चमचे से मिलाते रहें। (उबले हुए पानी को मिलाते समय सावधानी बनाये रखें।)
– इस मिश्रण को चमचे से अच्छे से मिलाते रहें ताकि मिश्रण में कोई गांठ ना रह जाए।
– जब तक पूरा पानी सोख ना लिया जाए तब तक चमचे से इस मिश्रण को मिलाये।
– जैसे ही पानी की मात्रा कम हो जाती है, अब इसमें चीनी और इलायची के पाउडर को डाल कर मिला लें।
– अब एक पैन लें और उसमे एक चमच घी डाल कर बादाम और काजू को बीच में से काट कर, इस गरम घी में फ्राई कर लें।
– जैसे ही बादाम और काजू भूरे रंग के हो जाते है, इन्हें साइड में रख दें।
– जैसे ही मिश्रण में चीनी पूर्ण तरह से पिघल जाए और यह गाड़ा हो जाए तब इसमें आप फ्राई किये हुए बादाम और काजू को मिला दें।
– अच्छे से मिलाने के बाद, इसे कटोरे में डाल लें।