यूपी के जिला कुशीनगर से बढ़ी खबर है, यहां आज समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमला किया गया है. इसी आरोप के साथ वे धरने पर अपने समर्थकों संग बैठे . हमले का पता चलते ही भाजपा सांसद और उनकी बेटी संघमित्रा मौर्य भी मौके पर पहुंचीं. उन्होंने इसके बाद अपना विरोध जताते हुए कहा कि सभ्यता और शांति का परिचय देने वाली भाजपा की ओर से किया गया यह हमला निंदा योग्य है.
इस बारे में पूछे जाने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मीडिया से कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हमारे काफिले पर लाठी-डंडे और पत्थरों से हमला किया गया है. कई समर्थकों को गंभीर चोट आई है. मेरे ड्राइवर का कान फट गया है. गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया है.’ उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले की जांच की जानी चाहिए. वे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते है . इस बीच उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी थे.