हार्ट अटैक की अफवाह पर स्वामी प्रसाद मौर्य का करारा जवाब

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी हार के बाद सुर्खियों में आ गए हैं, हालही में मौर्या की सेहत को लेकर एक खबर बहुत तेजी से प्रसारित हो रही थी। दरअसल, रविवार को सोशल मीडिया पर स्वामी मौर्य को दिल का दौरा पड़ने की एक खबर ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया। इस पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए इस खबर को अफवाह करार दिया, उन्होंने दावे का खंडन करते हुए कहा कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं, उन्हें कोई दिल का दौरा नहीं पड़ा है।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया, ”मेरा दिल इतना कमजोर नहीं है कि कायरों के डर से मुझे दिल का दौरा पड़ेगा। ऐसी झूठी खबर फैलाने वाले लोग कृपया कायरता का प्रदर्शन ना करें। मैं पूर्ण स्वस्थ हूं और अभी भी आवास पर कार्यकर्ताओं से मिल रहा हूं।” बता दें कि मौर्य ने चुनाव से पहले कैबिनेट मंत्री और भाजपा की सदस्यता छोड़कर सपा में एंट्री की थी। स्वामी प्रसाद को कुशीनगर की फाजिलनगर सीट से मैदान में उतारा गया था लेकिन वह चुनाव हार गए, यकीनन ये परिणाम उनकी उम्मीदों के मुताबिक नहीं थे।