उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से रामचरितमानस पर बयानबाजी जारी है. समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं. शिखर सम्मेलन में उन्होंने अपनी बेटी और बदायूं से बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य के टिकट पर बड़ा दावा किया है.
सपा नेता ने कहा कि बीजेपी पिछड़ो और महिलाओं के साथ नहीं है. तब उनसे संघमित्रा मौर्य से जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “ये सवाल आपको बेटी से पूछना चाहिए. इस समय वो बीजेपी की सांसद हैं तो सवाल उनसे पूछना चाहिए. मैं इस समय सपा में हूं और आप सपा के बारे में बात करिए.”
स्वामी प्रसाद मौर्य ने आगे दावा करते हुए कहा, “जब मैं बीजेपी में गया था तो उन्हें टिकट मैंने ही दिलवाया था. वो हारने वाली सीट हमको दी गई थी लेकिन मैं अपने दम पर जीता हूं. इस समय मैं सपा के राष्ट्रीय महासचिव के हैसियत से यहां बैठा हूं इसलिए आप सपा के बारे में बात करेंगी तो मैं उत्तर दूंगा. लेकिन अगर आप बीजेपी की तारीफ करेंगे तो मैं उत्तर नहीं दूंगा.”