स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश की तुलना श्रीकृष्ण से की, खुद को बताया अर्जुन

एटा में सपा नेता और प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को अखिलेश यादव की तुलना भगवान श्रीकृष्ण और खुद की अर्जुन से कर दी। बोले कि सपा के अखिलेश श्रीकृष्ण और स्वामी प्रसाद अर्जुन की भूमिका में योगी सरकार का सत्यानाश करने आए हैं। 80 और 20 की बात को बंटवारे की नींव बताया, तो गर्मी उतारने वाले बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि हर चरण में जनता इनकी ही गर्मी बारी-बारी से उतार देगी। एटा विधानसभा क्षेत्र के करतला चौराहा स्थित मैदान और अलीगंज में डीएवी इंटर कॉलेज के मैदान पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने चुनावी सभाओं को संबोधित किया। भाजपा सरकार पर दलित, पिछड़ा वर्ग के लोगों का आरक्षण छीनने का आरोप लगाते हुए कहा कि केवल योगी और दिनेश शर्मा की जाति वालों को ही नौकरी दी जाएगी। इनकी नजर में केवल इनकी जाति वाले लोग ही हिंदू हैं। ये लोग राष्ट्रवाद का नारा देते हैं और देशद्रोह का काम करते हैं।