स्वामी प्रसाद मौर्य का जनपद औरैया में हुआ आगमन, संविधान सम्मान रथ यात्रा का जगह जगह नुक्कड़ सभाओं के साथ हुआ स्वागत

औरैया : जनपद के थाना क्षेत्र एरवा कटरा बाजार में स्वामी प्रसाद मौर्य ने जनसभा को किया संबोधित वर्तमान सरकार पर बोला हमला वर्तमान सरकार महंगाई बेरोजगारी को लेकर मौन है साथ ही वर्तमान सरकार फ्री राशन और मंदिर मस्जिद और बाबर जैसे मुद्दों को उखाड़ कर शिक्षा रोजगार से समाज को वंचित कर रही है
अगर ऐसा ही रहा तो आगे आने वाले समय में आप अपने बच्चों को शिक्षा कैसे देंगे
मौर्य ने कहा कि मैं अपनी जनता पार्टी के तत्वाधान में पूरे प्रदेश में संविधान सम्मान यात्रा को तब तक जारी रखूंगा जब तक में इस तानाशादी सरकार को उखाड़ नहीं फेंक देता मौर्य ने कहा शोषित वंचित समाज के साथ अपनी जनता पार्टी हमेशा साथ खड़ी रहेगी बोधगया मुक्ति प्रकरण में भी मौर्य ने वर्तमान बीजेपी सरकार को घेरा बोधगया बौद्धों का है उन्हें ससम्मान वापस कर देना चाहिए
औरैया अपनी जनता पार्टी AJP के जिलाध्यक्ष रामप्रकाश शाक्य के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में
अपनी जनता पार्टी मीडिया प्रभारी औरैया रंजीत शाक्य सहित दर्जनों कार्यकर्ता और सैकड़ों समर्थन उपस्थित रहे

Leave a Comment