सम्भल में हुए सड़क हादसे पर स्वदेशी एकता मंच ने दुःख व्यक्त किया

स्वदेशी एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अलोक कुमार ने कहा की जनपद सम्भल में एक सड़क दुर्घटना में लोगों के हताहत होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ.ईश्वर दिवंगत लोगों के परिवार को यह दुख सहन करने का साहस एवं संबल दें.साथ ही प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन पीड़ितों को हर संभव मदद करे.

इसी के साथ ही अलोक कुमार ने कहा की भयंकर सर्दी पड़ रही है.सड़क पर कोहरा हो जाता है सड़क पर धीमे चलें,तेज रफ्तार आपको और किसी अन्य को नुक्सान पहुंचा सकती है.

बता दें की उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बुधवार को सुबह 10 बजे घने कोहरे की वजह से एक सड़क दुर्घटना हो गई. जानकारी के मुताबिक यूपी रोडवेज और एक गैस टैंकर के बीच जबरदस्त भिड़त हो गई. बस में 32 लोग सवार थे. जिसमें से 7 लोगों की मौत हो गई और 25 लोग बुरी तरह घायल हो गए.यह सड़क हादसा एनएच 509 धनारी थाना इलाके में हुआ. हादसे का पता चलते ही डीएम और एसपी समेत कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद घायलों को नजदीकी अलग-अलग अस्पताल में भेजा गया.