बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और जदयू नेताओं के बीच घमासान जारी है। बयान बाजी का ये घमासान उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के ट्वीट से और तेज गया। बुधवार को सुशील मोदी ने ट्वीट किया कि नीतीश कुमार ही बिहार एनडीए के कैप्टन हैं।
सुशील कुमार ने लिखा था- नीतीश ही बिहार में एनडीए के कैप्टन हैं और 2020 चुनाव में भी कैप्टन रहेंगे। जब कैप्टन चौके-छक्के मार रहा है तो फिर किसी तरह के बदलाव का सवाल ही नहीं उठता है।
बिहार में इन दिनों भाजपा-जदयू नेताओं के बीच घमासान मचा हुआ है। दोनों तरफ से तल्ख बयानबाजी जारी है। हालांकि, सुशील मोदी अपने बयानों में हमेशा नीतीश का समर्थन ही करते नजर आते हैं, लेकिन पार्टी के कई बड़े नेता नीतीश को निशाने पर लेने से नहीं चूकते। सुशील मोदी का अपना ट्वीट डिलीट करना इसी सिलसिले की एक कड़ी माना जा रहा है।
हाल ही में भाजपा नेता संजय पासवान ने कहा था कि इस बार नीतीश भाजपा को सीएम पद की कुर्सी सौंपें । वह 15 साल राज कर चुके हैं, अब केंद्र में योगदान दें। इसे लेकर भी खासा विवाद हुआ था। जवाब में जदयू ने पलटवार करते हुए कहा कि ऐसा सवाल ही नहीं पैदा होता। केसी त्यागी ने कहा था कि नीतीश किसी के रहमोकरम पर सीएम नहीं बने हैं, बल्कि जनादेश से सीएम बने हैं। कुछ नेता सुर्खियों में बने रहने के लिए इस तरह का बयान देते हैं।
अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी देखें । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें ।
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g
अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं । हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en