सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 4 महीने बीत चुके है, लेकिन अभी तक इस मामले में कुछ खास खुलासा नहीं हुआ है। 14 जून को सुशांत सिंह का शव उनके फ्लैट के कमरे से बरामद हुआ था। उनकी मौत को मुंबई पुलिस ने सुसाइड करार दिया था। लेकिन कंगना रनौत ने उनकी मौत को हत्या बताया। जिसके बाद सुशांत के परिवार और उनके फैंस ने इस मामले में सीबीआई की मांग की। सुशांत के पिता ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी।
सुशांत सिंह राजपू केस को लेकर कई न्यूज चैनलों ने अपने-अपने तरीके से कवरेज किया। चैनल्स ने मामले को लेकर कई लोगों को आरोपी भी बताया। इस कड़ी में न्यूज चैनल रिपब्लिक टीवी ने फिल्म प्रोड्यूसर और सुशांत के करीबी दोस्त रहे संदीप सिंह को सुशांत की हत्या का मास्टर माइंड बताया था। जिसके चलते संदीप सिंह ने रिपब्लिक टीवी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। संदीप सिंह ने रिपब्लिक टीवी और अर्णब गोस्वामी पर मानहानि का केस दर्ज करवाया है। संदीप सिंह ने न्यूज चैनल को लीगल नोटिस भेजा है।
इसकी जानकारी संदीप सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने लीगल नोटिस की कॉपी सोशल मीडिया पर शेयर की। संदीप सिंह ने छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए चैनल को 200 करोड़ रुपए की मुआवजे की मांग की है। संदीप सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘अब भुगतान का वक्त आ गया है’ इस नोटिस में संदीप सिंह ने चैनल से गलत खबर, दिखाने के लिए माफी मांगने की बात की है। आपको बता दें कि हाल ही में रिपब्लिक टीवी पर टीआरपी घोटाले का आरोप लगा था।