सूर्यवंशी पंहुची 100 करोड़ के पार, खिलाड़ी ने 14वीं बार किया यह कारनामा

अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी ने मंगलवार को 100 करोड़ का पड़ाव पार कर लिया। करीब डेढ़ साल तक पैनडेमिक की मार झेलती रही फिल्म इंडस्ट्री के लिए सूर्यवंशी एक बड़ी राहत लेकर आयी है।
फिल्म के 100 करोड़ क्लब में दाखिल होने से दर्शकों के सिनेमाघरों तक पहुंचने को लेकर तमाम आशंकाओं पर अब विराम लग गया है, जिसके चलते फिल्म कारोबार से जुड़े तमाम लोग उत्साहित हैं, खासकर एग्जिबिटर्स सेक्टर। सूर्यवंशी के इस प्रदर्शन से अब नवम्बर में रिलीज होने वाली बाकी फिल्मों के लिए भी उम्मीद बंध गयी है।
मंगलवार को सूर्यवंशी के कलेक्शंस में सोमवार के मुकाबले 15-20 फीसदी की गिरावट आयी और 11.22 करोड़ जमा किये। इसके साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सूर्यवंशी का पांच दिनों का कलेक्शन 102.81 करोड़ हो गया है। इससे पहले सोमवार तक फिल्म 91.59 करोड़ नेट कलेक्शन कर चुकी थी और 100 करोड़ तक पहुंचने के लिए सिर्फ 8.41 करोड़ की जरूरत थी।

सूर्यवंशी 100 करोड़ क्लब में अक्षय कुमार की 14वीं फिल्म है, जबकि निर्देशक रोहित शेट्टी की लगातार यह नौवीं फिल्म है, जिसने 100 करोड़ का कलेक्शन किया है। इससे पहले गोलमाल 3 (106 करोड़), सिंघम (100 करोड़), बोल बच्चन (102 करोड़), चेन्नई एक्सप्रेस (227 करोड़), सिंघम रिटर्न्स (140 करोड़), दिलवाले (148 करोड़), गोलमाल अगेन (206 करोड़) और सिम्बा (240 करोड़) 100 करोड़ क्लब में पहुंच चुकी थीं।
दिवाली के एक दिन बाद 5 नवम्बर ( शुक्रवार) को सिनेमाघरों में लगभग 3500 स्क्रींस पर रिलीज हुई थी। फिल्म ने 26.29 करोड़ की शानदार ओपनिंग ली और दूसरे दिन शनिवार को 23.85 करोड़ के साथ 50.14 करोड़ जमा कर लिये। ओपनिंग वीकेंड के तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने 26.94 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया, जिसे मिलाकर सूर्यवंशी का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 77.08 करोड़ हो गया था। सोमवार को वर्किंग वीक के पहले दिन फिल्म ने 14.51 करोड़ और जोड़े।

वहीं, ओवरसीज (अमेरिका, कनाडा, यूएई, ऑस्ट्रेलिया, यूके और, जीसीसी) में फिल्म ने पहले दिन 8.10 करोड़, दूसरे दिन 8.58 करोड़, तीसरे दिन 7.90 करोड़ और चौथे दिन 3.43 करोड़ बटोर लिये, जिसे मिलाकर चार दिनों में फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन 28.01 करोड़ हो चुका है। सूर्यवंशी ने रिलीज के तीन दिनों में ही वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था।

सूर्यवंशी में अक्षय कुमार ने एटीएस चीफ वीर सूर्यवंशी का किरदार निभाया है। कटरीना कैफ उनकी पत्नी के रोल में हैं। फिल्म में जैकी श्रॉफ, गुलशन ग्रोवर समेत कई जाने-माने कलाकार अहम किरदारों में नजर आये हैं। करण जौहर, रिलायंस एंटरटेनमेंट और रोहित शेट्टी ने फिल्म का निर्माण किया है।