ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा में अब टी-20 इंटरनेशनल नहीं खेलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रोहित वनडे वर्ल्ड कप से पहले ही इस बारे में चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर से चर्चा कर चुके हैं।
रोहित शर्मा के निकट भविष्य में टी-20 खेलने की संभावना नहीं है। उन्होंने पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद से कोई टी-20 इंटरनेशनल नहीं खेला है। एडीलेड में अंग्रेजों ने इस मैच में भारतीय टीम को 10 विकेट से हराया था।‘यह नई बात नहीं है। रोहित ने पिछले एक साल से कोई टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है, क्योंकि ध्यान वनडे विश्व कप पर लगा था। यह पूरी तरह से रोहित का फैसला है।’
करियर के इस पड़ाव में रोहित अपना लॉन्ग फॉर्मेट की कैप्टेंसी संभालना चाहते हैं, ताकि वे बचे हुए करियर में चोटों से मुक्त रह सकें। उनके लिए तीनों प्रारूपों के साथ हर साल IPL खेलना असंभव होगा, जबकि दिसंबर 2023 से मार्च 2024 तक सात टेस्ट खेले जाने हैं, जिससे भारतीय कप्तान का ध्यान ज्यादातर टेस्ट में ही लगा होगा।
वे भारत को 2025 में एक और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचा सकते हैं और 2019 में भारत के लिए पारी का आगाज करने के बाद से टेस्ट में उनका फॉर्म बेहतरीन रहा है।
टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से ज्यादातर हार्दिक पंड्या ही भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। नवंबर-2022 के बाद से भारतीय टीम ने 6 सीरीज में 18 मैच खेले हैं। इस दौरान चयनकर्ताओं ने 3 कप्तान बदले हैं। टी-20 वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया। उसके बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कमान सौंपी।
फिर एशियाड में ऋतुराज गायकवाड कप्तान बने और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है। भारतीय टीम ने 2021 के बाद से 9 कप्तान बदले हैं। सूर्या टी-20 टीम के 13वें कप्तान हैं।
रोहित के अलावा भारत के पास शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड 4 सलामी बल्लेबाज हैं और सभी IPL में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। अगर युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो चयनकर्ता या बीसीसीआई के अधिकारी रोहित से अपने इस फैसले पर दोबारा विचार के लिए कह सकते हैं।
रोहित के अलावा, बुमराह की फिटनेस पर बात करते हुए सूत्र ने कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज में जसप्रीत बुमराह भारतीय तेज गेंदबाजों की अगुवाई करेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ अगले साल के शुरू में 5 हफ्तों में 5 टेस्ट खेले जाएंगे, जिससे इस तेज गेंदबाजी तिकड़ी को सीरीज के दौरान रोटेट किया जाएगा।
सूत्र ने कहा- ‘बुमराह फिट हैं और नतीजा सबके सामने हैं। वे फिटनेस के शिखर पर हैं और टेस्ट मैच खेलने के लिए बेताब हैं। बुमराह और शमी के साथ आपको प्रारूप की प्राथमिकता के आधार पर इनका इस्तेमाल करना होगा। अगर सब कुछ ठीक रहा तो बुमराह टी20 विश्व कप में निश्चित रूप से खेलेंगे।’