ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं सूर्यकुमार यादव

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो साल से भी कम समय में सूर्यकुमार यादव अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं। फैंस के चहेते फॉर्मेट टी20 में कमाल करने के बाद उनका कद विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों के बराबर हो चुका है। हालांकि, उन्होंने अब तक भारत के लिए कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में सूर्यकुमार की यग इच्छा भी पूरी हो सकती है।

टी20 क्रिकेट में कमाल करने के बाद वनडे टीम में भी जगह बना चुके हैं। हालांकि, वनडे में उनके बल्ले से कोई मैच जिताऊ पारी नहीं निकली है। इस बीच वह टेस्ट क्रिकेट में भी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नौ फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया का हिस्सा हैं। इस सीरीज से पहले उन्होंने एक नई लाल गेंद के साथ फोटो शेयर कर लिखा- हैलो दोस्त… इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि नौ फरवरी को सूर्यकुमार यादव अपने टेस्ट करियर की शुरुआत कर सकते हैं।

यदि सूर्यकुमार को भारत की प्लेइंग 11 में शामिल किया जाता है, तो वह छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। वहीं, लोकेश राहुल पांचवें स्थान पर खेलेंगे। रोहित और गिल की जोड़ी वनडे में कमाल करने के बाद टेस्ट में भी पारी की शुरुआत कर सकती है। तीसरे स्थान पर पुजारा और चौथे स्थान पर विराट कोहली का खेलना तय है।

रवींद्र जडेजा सातवें और आर अश्विन आंठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे। ऐसे में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेहद मजबूत होगी। वहीं, इसके बाद पिच के अनुसार तीन तेज गेंदबाज या दो तेज गेंदबाजों के साथ एक अतिरिक्त स्पिन गेंदबाज को टीम में शामिल किया जा सकता है।

अन्य खबरें वीडिओ में देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें