सीतापुर में बिजली विभाग का हैरान करने वाला मामला, ठेला लगाने वाले को थमाया पौने दो करोड़ का बिल

सीतापुर जनपद में बिजली विभाग का चौंकाने वाला कारनामा सामने आया है. ठेला लगाने वाले शख्स को बिजली विभाग ने जोर का करंट दे दिया. पौने दो करोड़ का बिजली बिल मिलने की चर्चा इलाके में हो रही है. भारी भरकम बिजली बिल को पढ़ने के लिए गांव वालों ने दिमाग खर्च कर दिया. पढ़ने के बाद हर कोई अचरज में पड़ गया. सीतापुर शहर से सटे भगवानपुर गांव में 15 हजार की आबादी है. करीब 5600 वोटर और 2 हजार मकानों के बीच 700 बिजली उपभोक्ता हैं. भगवानपुर के यार अली प्याज, लहसुन का ठेला लगाकर घर का गुजारा करते हैं. घर में यार अली की पत्नी आसिफा के नाम से बिजली का कनेक्शन है. बिजली का बिल एक करोड़ 74 लाख आने के बाद यार अली परिवार को जोर का झटका लगा है. बता दें कि अभी भी गांव में बल्लियों के सहारे बिजली सप्लाई की जा रही है. ग्रामीणों की माने तो 4 मई से न बल्ब जल रहा है और न पंखे चल रहे हैं. बिजली नहीं मिलने से ग्रामीणों को भीषण गर्मी में रहने को मजबूर हैं. अन्य लोगों ने भी ज्यादा बिल मिलने का आरोप लगाया है. गांव वाले जिलाधिकारी के पास गुहार लगाने पहुंचे.

जिलाधिकारी ने बिजली विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों की फरियाद सुनने का निर्देशित किया. भगवानपुर गांव के अन्य लोग भी ज्यादा बिजली बिल आने से परेशान हैं. उनका कहना है कि भीषण गर्मी में 15 दिनों से बिजली के दर्शन नहीं हो रहे हैं. जिलाधिकारी से गुहार लगाने पर बिजली विभाग भेज दिया गया. बिजली विभाग जाने पर एसडीओ कहते हैं जेई से मिलो. जेई वापस एसडीओ से मिलने की बात कहते हैं. आखिरकार मामला अधिशासी अभियंता रमेश कुमार के पास पहुंचा. उन्होंने बताया कि यार अली के बिजली बिल को रिवाइज कर 744 रुपए कर दिया गया है. बिजली उपभोक्ता ने बिल को जमा भी कर दिया है.