सुरेंद्र मनकोटिया ने भाजपा को बताया जुमलों की पार्टी, जानिए क्या कहा

हिमाचल के जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेसी नेता सुरेंद्र मनकोटिया ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के बयानबाजी पर पलटवार किया हैं। उन्होंने कहा है कि हमीरपुर के सांसद व केंद्र सरकार में सूचना प्रसारण एवम खेल मंत्री अनुराग सिंह ने आज तक जसवां-परागपुर के किया ही क्या है।
अब 2024 के चुनावों को आता देख विधानसभा जसवां-परागपुर की याद आने लगी। सुरेंद्र मनकोटिया ने कड़े शब्दों में कहा भाजपा शुरू से ही जुमलों की पार्टी रही है। हिमाचल से सम्बन्ध रखते अनुराग ठाकुर द्वारा प्रदेश को केंद्र से कोई भी बड़ी सौगात लाने में सक्षम नहीं है।
मनकोटिया ने कहा कि जिस संसद के संसदीय क्षेत्र में विधानसभा चुनावों में इतनी करारी हार मिली हो उन्हें मंथन की जरूरत है। वहीं मीडिया में अनुराग ठाकुर द्वारा हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए यह स्पष्ट किया गया कि हमीरपुर में विभिन्न विधानसभाओं में चुनावों में हार का कारण वह है, इससे साफ जाहिर होता है कि अनुराग ठाकुर को अब अपनी हार की चिंता सत्ता रही है।
मनकोटिया ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बजट की पेशकश की गई परन्तु हिमाचल वासियों को उसमें भी हताशा की लगी। भाजपा सरकार कभी भी हिमाचल की हितैषी हो ही नहीं सकती।​​​​​​​ सुरेंद्र मनकोटिया का कहना है कि सुक्खू सरकार के 2 महीने भी बेमिसाल हैं चाहे OPS बहाली को या महिलाओं को 1500 रूपए देने की बात को इन्हें प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।