1984 में ही हो गई थी सनी देओल की शादी, क्यों छिपाई शादी की बात

सनी देओल पिछले महीने से अपनी फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म को दर्शकों से ढेर सारा प्यार मिला और लंबे समय बाद आई ये सीक्वल हिट रही. इस फिल्म में एक बार फिर 90 के दशक के सनी देओल की एंग्री यंगमैन वाली झलक देखने को मिली. अपनी फिल्म को लेकर सुर्खियों में छाए सनी देओल हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को निजी रखने की कोशिश करते रहे हैं, लेकिन उन्होंने जितना अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रखने की कोशिश की, उतने ही इसके चर्चे हुए. खासकर, जब फैंस को अचानक पता चला कि सनी देओल शादी कर चुके हैं तो सभी हैरान रह गए थे. क्योंकि, उन्होंने पूजा देओल से अपनी शादी को लंबे समय तक छुपाकर रखा था.
सनी देओल के फैंस को उम्मीद थी कि वह किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से ब्याह रचाएंगे, लेकिन उन्होंने 1984 में Lynda से शादी कर ली, जो ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय मूल के राजघराने से ताल्लुक रखती हैं. सनी देओल से शादी के बाद Lynda का नाम बदल और वह पूजा देओल हो गईं. हालांकि, लंबे समय तक सनी देओल पूजा से अपनी शादी को नकारते रहे. कहा जाता है, अभिनेता के इस इनकार से इनके रिश्ते में भी काफी खटपट हुई.
हालांकि, आपको ये जानकर हैरानी होगी कि सनी देओल की लिंडा यानी पूजा से शादी ना तो उनके दादाजी केवल किशन सिंह देओल ने तय की थी. सनी देओल के दादाजी जब लंदन से वापस लौटे तो उन्होंने घरवालों को बताया कि वह सनी से शादी के लिए एक लड़की के साथ उनका रिश्ता तय कर आए हैं. और क्योंकि केवल किशन सिंह के फैसले पर सवाल उठाने की किसी की हिम्मत नहीं थी, सभी ने ये रिश्ता स्वीकार भी कर लिया. इसके बाद सनी और पूजा की मुलाकात कराने के लिए सनी को लंदन भेजा गया.
जब सनी लंदन पहुंचे तो सनी की उनके होने वाले सास-ससुर ने खूब आव-भगत की. फिर कुछ सालों तक सनी लंदन में ही रहे और वहां उन्होंने एक इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला ले लिया. साथ ही साथ एक्टिंग स्कूल में एक्टिंग की ट्रेनिंग भी शुरू कर दी. इसके बाद जब सनी वापस मुंबई लौटे तो हर कोई उनमें हुए बदलाव देखकर हैरान रह गया.