गुस्से में लाल हुआ ‘जाट’ थिएटर से बाहर निकलते ही शख्स के हाथ से कैमरा छीनने लगे सनी देओल ?

बॉलीवुड के एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म ‘जाट’ को लेकर काफी चर्चा में हैं. जाट ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. फिल्म से सनी देओल ने शानदार वापसी की है. फिल्म में सनी के अलावा रणदीप हुड्डा और विनीत सिंह ने भी गजब का काम किया है. सनी की फिल्म जहां लोगों के दिलों पर राज कर रही है, तो वहीं दमदार कमबैक के बाद सनी इन दिनों कई पब्लिक अपीरियंसिस दे रहे हैं.

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. सनी देओल इस वायरल वीडियो में नजर आ रहे हैं. सनी देओल यहां पर एक शख्स पर गुस्सा होते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सनी शख्स के फोटो खींचने से गुस्सा हो जाते हैं.

सनी देओल का वायरल वीडियो

सनी देओल वायरल वीडियो में एक थिएटर से निकलते दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद वो अपने सामने खड़े शख्स के हाथ में कैमरा देखकर गुस्सा जाते हैं. सनी गुस्से में शख्स के हाथों से कैमरा छीनने की कोशिश करते हैं. ये पूरी घटना एक दूसरे कैमरे में कैद हो गई. अब ये वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इसपर तरह-तरह के कॉमेंट्स कर रहे हैं.

पहले भी गुस्सा चुके हैं सनी

सनी का गुस्सा देखकर वहां खड़े लोग बीच में आ जाते हैं और उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं. ये पहली बार नहीं है कि जब सनी देओल को ऐसे गुस्सा आया हो. पहले भी ऐसा हो चुका है. अगस्त 2023 में भी एक ऐसा ही वाक्या देखने को मिला था, जब सनी देओल एयरपोर्ट पर थे और एक फैन उनके पास भागकर सेल्फी लेने के लिए आता है. सनी पाजी का बॉडीगार्ड उन्हें रोकने की कोशिश करता है लेकिन वो कैसे करके एक्टर के पास पहुंच जाता है. जब वो सेल्फी लेने लगता है तो सनी देओल ऐसे लगते हैं कि उस पर बुरी तरह से चिल्ला रहे हों.

Leave a Comment