इटावा में सरकारी विद्यालयों में समर कैंप का किया जा रहा है आयोजन

विकास खण्ड ताखा के परिषदीय विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा।जिसमें ब्लॉक के 57 उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों के 2862 छात्र छात्राओं को लाभ मिलेगा।समर कैंप के दूसरे दिन सभी विद्यालयों में प्रार्थना सभा के साथ योगाभ्यास से शुरुआत हुई।जिसने बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और बच्चे काफी खुश दिखे। बीईओ सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय खुलवाने की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक की है तथा कैंप संचालन के लिए शिक्षामित्रों व अनुदेशकों की ड्यूटी लगाई गई।कैंप 10 जून तक चलाया जाएगा।जो कि सुबह 7 बजे से 10 बजे तक 3 घंटे संचालित किया जाएगा।कहा कि छात्र छात्राओं में आत्मविश्वास एवं जीवन कौशल का विकास करना ,शिक्षक विद्यार्थी आत्मीय संबंध तथा सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देना, बच्चों में सामाजिक सांस्कृतिक मूल्यों की समझ विकसित करने हेतु समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।ब्लॉक व्यायाम शिक्षक अवधेश सिंह राठौर ने समर कैंप की सराहना करते हुए कहा कि कैंप संचालन के प्रथम सप्ताह में योग व फिटनेस से संबंधित गतिविधियां कराई जाएगी जो कि बच्चों के और स्मार्ट कक्षा गतिविधियां कराई जाएगी।

Leave a Comment