गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को उसी के घर पर 10 विकेट से रौंद डाला है. इस मैच में दिल्ली ने पहले खेलते हुए 199 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जवाब में गुजरात ने बिना कोई विकेट गंवाए इस मैच को 19 ओवर में ही अपनी झोली में डाल लिया है. इसी के साथ गुजरात आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. दिल्ली के गेंदबाज गुजरात के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को आउट ही नहीं कर पाए.
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 200 रनों का लक्ष्य मिला था. गुजरात के टॉप ऑर्डर ने ऐसा धमाल मचाया कि दिल्ली के गेंदबाज, GT की ओपनिंग जोड़ी को ही नहीं भेद पाए. एक तरफ साई सुदर्शन ने 61 गेंद में 108 रन की शानदार पारी खेली, दूसरी ओर कप्तान शुभमन गिल भी नाबाद 93 रन बनाकर लौटे.
गिल और सुदर्शन ने मिलकर 15 चौके और 11 छक्के लगाए. दिल्ली जब पहले बैटिंग करने उतरी तो उसके लिए केएल राहुल ने 65 गेंदों में 112 रनों की नाबाद पारी खेल महफिल लूटी थी. इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के लगाए. एक गजब की बात यह रही कि इस पूरे मैच में 39 ओवर फेंके गए, कुल 404 रन बने लेकिन केवल 3 विकेट ही गिरे.
गुजरात टाइटंस IPL 2025 के प्लेऑफ में जाने वाली पहली टीम बन गई है. गुजरात के अब 12 मैचों में 18 अंक हो गए हैं, उसके अभी 2 मैच बाकी हैं जिससे वह 22 अंकों तक पहुंच सकती है. गुजरात के पास टेबल टॉपर बनने का सुनहरा मौका है. अभी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के 17-17 अंक हैं. जहां तक दिल्ली कैपिटल्स की बात है, GT के खिलाफ हार के बावजूद वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर नहीं हुई है. उसके अभी 2 मैच बाकी हैं और वह अधिकतम 17 अंकों तक पहुंच सकती है.