पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री आर. पी. सिंह द्वारा चोरी/नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए घटनाओं को रोकनें व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। दिनांक 30.11.2021 को वादी द्वारा उनके घर पर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने के संबंध में दी गयी तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। क्षेत्राधिकारी बिसवां के नेतृत्व में थाना बिसवां पुलिस टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर प्रकाश में आये 04 अभियुक्तों 1.योगेन्द्र लोनिया पुत्र पिन्कू नि0 नरेन्द्रपुर थाना सदरपुर सीतापुर 2.धर्मेसुर पुत्र चेतराम नि0 नरेंद्रपुर थाना सदरपुर सीतापुर 3.रंजीत पासी पुत्र योगीनाथ नि0 बगहाढाक दक्षिण पुरवा थाना बिसवां सीतापुर 4.गया प्रसाद वर्मा उर्फ टिल्लू वर्मा पुत्र भारत प्रसाद नि0 बगहाढाक दक्षिण पुरवा थाना बिसवां सीतापुर को पुलिस कार्यवाही में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनके पास से थाना बिसवां पर पंजीकृत मु0अ0सं0 567/21 उपरोक्त तथा थाना लहरपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 510/21 व 511/21 से संबंधित कुल माल (03 जोड़ी पायल चांदी, एक जोड़ी कंगन सोने की,एक जोड़ी टप्स सोने की,एक हार सोने की, एक चैन सोने की, 02 सोने की अँगूठी, एक कमरबंद चांदी की,एक जोड़ी झुमकी सोने की,एक अदद लॉकेट सोने की ,एक पेन्डेन्ट सोने की, 03 जोड़ी बिछिया चांदी की, 02 हथफूल चांदी की ,एक नथुनी सोने की, एक जेवर चांदी की, 10 हजार रुपये नगद) बरामद हुआ है। इसके अतिरिक्त अभियुक्त योगेंद्र व धर्मेसुर के पास से दो अदद तंमचा, चार जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस 315 बोर एवम् अभियुक्त रंजीत व गयाप्रसाद उपरोक्त के पास से दो अदद चाकू भी बरामद हुआ है। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि करीब एक हफ्ता पहले कस्बा बिसवां में लहरपुर रोड पर जय हिंद गेस्ट हाउस के सामने अंदर गली में एक व्यक्ति के घर में तथा करीब दो महीने पहले लहरपुर कस्बा में मोहल्ला टांडा सालार व मोहल्ला शाहकुलीपुर में घटनायें कारित की थी एवम् माल व रुपये को बराबर-बराबर आपस में बांट लिया था। हम लोग अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना करते हैं जिससे मिले पैसों से अपने तथा अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। पुलिस कार्यवाही एवम् बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में अभियोग अंतर्गत धारा 307 भादवि व आर्म्स एक्ट पंजीकृत किये गये हैं। सभी अभियुक्तों को आवश्यक कार्यवाही पश्चात चालान माननीय न्यायालय किया गया है। उपरोक्त अभियुक्तगण शातिर एवम् अभ्यस्त अपराधी हैं, जिनके द्वारा गैंग बनाकर सीतापुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों एवम् आसपास के अन्य जनपदों में इस प्रकार की घटना कारित करना पाया गया है। अभियुक्तगण के विरुद्ध शीघ्र ही नियमानुसार कठोर निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।अनावरित अभियोगः-1. मु0अ0सं0 567/2021 धारा 457/380/411 भादवि थाना बिसवां सीतापुर2. मु0अ0सं0 510/2021 धारा 395/397/412 भादवि थाना लहरपुर सीतापुर3. मु0अ0सं0 511/2021 धारा 457/380/411 भादवि थाना लहरपुर सीतापुरपंजीकृत अभियोगः-1. मु0अ0सं0 573/2021 धारा 307 भादवि थाना बिसवां सीतापुर 2. मु0अ0सं0 574/2021 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना बिसवां सीतापुर बनाम योगेंद्र3. मु0अ0सं0 575/2021 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना बिसवां सीतापुर बनाम धर्मेसुर4. मु0अ0सं0 576/2021 धारा 4/25 भादवि थाना बिसवां सीतापुर रंजीत5. मु0अ0सं0 577/2021 धारा 4/25 भादवि थाना बिसवां सीतापुर गयाप्रसादप्रकाश में आये अपराधी-1. योगेन्द्र लोनिया पुत्र पिन्कू नि0 नरेन्द्रपुर थाना सदरपुर सीतापुर 2. धर्मेसुर पुत्र चेतराम नि0 नरेंद्रपुर थाना सदरपुर सीतापुर3. रंजीत पासी पुत्र योगीनाथ नि0 बगहाढाक दक्षिण पुरवा थाना बिसवां सीतापुर4. गया प्रसाद वर्मा उर्फ टिल्लू वर्मा पुत्र भारत प्रसाद नि0 बगहाढाक दक्षिण पुरवा थाना बिसवां सीतापुरबरामदगी-1. 03 जोड़ी पायल चांदी की, एक जोड़ी कंगन सोने की,एक जोड़ी टप्स सोने की,एक हार सोने की, एक चैन सोने की,02 सोने की अँगुठी,एक कमरबंद चांदी की,एक जोड़ी झुमकी सोने की,एक अदद लॉकेट सोने की ,एक पेंटेल सोने की ,3 जोड़ी बिछिया चांदी की,02 हथफूल चांदी की ,एक नथनी सोने की, एक जेवर चांदी की, 10 हजार रुपये नगद 2. दो अदद तंमचा 315 बोर व चार जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक खोखा कारतूस 315 बोर व दो अदद चाकू वपुलिस टीम:-1. उ0नि0 श्री शंशाक पाण्डेय 2. का0 रत्नेश कुमार 3. हे0का0 सुघर सिह 4. हे0का0 बृजेश कुमार यादव5. हे0का0 विजय हस्ताक्षर6. का0 अभिषेक चन्देल आपराधिक इतिहास अभियुक्त योगेंद्र उपरोक्त-1. मु0अ0सं0 63/19 धारा 382/411 भादवि थाना थानगांव सीतापुर2. मु0अ0सं0 76/19 धारा 25(1-B) आर्म्स एक्ट थाना थानगांव सीतापुर3. मु0अ0सं0 185/19 धारा 457/380/411 भादवि थाना बिसवां सीतापुर 4. मु0अ0सं0 425/19 धारा 454/380/411 भादवि थाना बिसवां सीतापुर5. मु0अ0सं0 434/19 धारा 457/380/411 भादवि थाना बिसवां सीतापुर6. मु0अ0सं0 435/19 धारा 394/411 भादवि थाना बिसवां सीतापुर7. मु0अ0सं0 451/19 धारा 25(1B) आर्म्स एक्ट थाना बिसवां सीतापुर8. मु0अ0सं0 151/20 धारा 396/412/413 भादवि थाना रामपुरकलां सीतापुर9. मु0अ0सं0 260 /20 धारा 2/3 यूपी गैंगेसेटर एक्ट थाना बिसवाँ जिला सीतापुर 10. मु0अ0सं0 510/21 धारा 395/397/412 भादवि थाना लहरपुर सीतापुर11. मु0अ0सं0 511/21 धारा 380/457/411 भादवि थाना लहरपुर सीतापुर12. मु0अ0सं0 567/2021 धारा 457/380/411 भादवि थाना बिसवां सीतापुर13. मु0अ0सं0 573/2021 धारा 307 भादवि थाना बिसवां सीतापुर 14. मु0अ0सं0 574/2021 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना बिसवां सीतापुरआपराधिक इतिहास अभियुक्त धर्मेसुर उपरोक्त-1. मु0अ0सं0 303/18 धारा 380/411 भादवि थाना बिसवां सीतापुर2. मु0अ0सं0 291/18 धारा 457/380/411 भादवि थाना बिसवां सीतापुर3. मु0अ0सं0 510/21 धारा 395/397/412 भादवि थाना लहरपुर सीतापुर4. मु0अ0सं0 511/21 धारा 380/457/411 भादवि थाना लहरपुर सीतापुर5. मु0अ0सं0 567/2021 धारा 457/380/411 भादवि थाना बिसवां सीतापुर6. मु0अ0सं0 573/2021 धारा 307 भादवि थाना बिसवां सीतापुर 7. मु0अ0सं0 575/2021 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना बिसवां सीतापुरआपराधिक इतिहास अभियुक्त रंजीत उपरोक्त-1. मु0अ0सं0 303/18 धारा 380/411 भादवि थाना बिसवां सीतापुर2. मु0अ0सं0 567/2021 धारा 457/380/411 भादवि थाना बिसवां सीतापुर3. मु0अ0सं0 573/2021 धारा 307 भादवि थाना बिसवां सीतापुर 4. मु0अ0सं0 576/2021 धारा 4/25 भादवि थाना बिसवां सीतापुरआपराधिक इतिहास अभियुक्त गया प्रसाद उपरोक्त-1. मु0अ0सं0 303/18 धारा 380/411 भादवि थाना बिसवां सीतापुर2. मु0अ0सं0 567/2021 धारा 457/380/411 भादवि थाना बिसवां सीतापुर3. मु0अ0सं0 573/2021 धारा 307 भादवि थाना बिसवां सीतापुर 4. मु0अ0सं0 577/2021 धारा 4/25 भादवि थाना बिसवां सीतापुर