सुब्रमण्यम स्वामी ने अक्षय कुमार को भेजा लीगल नोटिस, रामसेतु मूवी में तथ्यों का छेड़छाड़

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘रामसेतु’ की पूरी टीम को तथ्यों के साथ छेड़छाड़ करने के लिए लीगल नोटिस मिला है। भाजपा नेता और पूर्व राज्य सभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि उन्होंने अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा समेत कुल 8 लोगों को ‘intellectual property rights’ के लिए नोटिस भेजा है।सुब्रमण्यम स्वामी ने रविवार को ये लीगल नोटिस भेजा और सोशल मीडिया के जरिए कहा कि हिंदी सिनेमा पर आरोप लगाया कि इस इंडस्ट्री में तथ्यों को गलत ढंग से पेश करने की आदत सी हो गई है। स्वामी ने ट्वीट किया, ‘मुंबई सिनेमा (या यूं कहें कि Sin-E-Ma) वालों की झूठी या गलत चीजें दिखाने की एक खराब आदत हो गई है।’
सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा, ‘तो उन्हें Intellectual Property Rights के बारे में सिखाने के लिए मैंने लॉयर सत्य सब्रवाल के जरिए एक लीगल नोटिस एक्टर अक्षय कुमार (भाटिया) और अन्य 8 लोगों के खिलाफ इश्यू करवाया है, रामसेतु की छवि खराब करने के लिए।’ बता दें कि पिछले महीने सुब्रमण्य स्वामी ने ट्वीट करके कहा था कि वह अक्षय कुमार के खिलाफ केस करवाने वाले हैं।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं अभिनेता अक्षय कुमार और उनकी कर्मा मीडिया के खिलाफ केस दर्ज करवाने वाला हूं। उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म रामसेतु को गलत ढंग से दिखाया है। अक्षय कुमार की फिल्म से रामसेतु की छवि को नुकसान पहुंचाया है।’ समाचार एजेंसी ANI की एक रिपोर्ट के मुताबिक सुब्रमण्यम स्वामी के वकील सत्य सब्रवाल ने कहा- मेरे क्लाइंट ने साल 2007 में राम सेतु के संरक्षण और सुरक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट के सामने सफलतापूर्वक तर्क दिया था।’