बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी में देर रात धरना देते रहे स्टूडेंट्स:UPSC की तैयारी के लिए कोचिंग शुरू न होने पर छात्रों का प्रदर्शन

BBAU यानी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के प्रदर्शन को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। रामनवमी में शोभायात्रा यात्रा के दौरान हुए विवाद के बाद बुधवार को एक बार फिर से धरना और प्रदर्शन शुरू हो गया।

केंद्र सरकार के निर्देश के बावजूद UPSC की तैयारी के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस न शुरू किए जाने को लेकर दलित छात्र आंदोलन कर रहे हैं। बुधवार को दिन में कुलपति कार्यालय के घेराव के साथ शुरू हुआ प्रदर्शन देर रात तक जारी रहा।

छात्रों का आरोप हैं कि विश्वविद्यालय प्रशासन की बड़ी लापरवाही के बावजूद अभी तक कोई ठोस कदम नही उठाया गया हैं। सिर्फ खानापूर्ति ही की जा रही हैं। वही विश्वविद्यालय प्रशासन फिलहाल इस मसले पर चुप्पी साधे हैं।

प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स ने कुलपति प्रो.संजय सिंह ने पत्र लिखा हैं। जिसमें कोचिंग शुरू में देरी समेत तमाम मुद्दों को उठाया गया हैं।

स्टूडेंट्स ने लिखा हैं कि पिछले 6 माह में आपको ईमेल और प्रार्थना पत्र द्वारा कई बार अवगत कराने के बाद एक बार पुनः हम सभी DACE (यूपीएससी कोचिंग ) छात्र-छात्राएं आपका ध्यान निम्न समस्याओं की ओर आकर्षित कराना चाह रहे हैं जो कोचिंग के आरंभ से और 3 माह पहले बजट आने के पश्चात भी बनी हुई हैं:-

1. 3 माह पहले बजट आने के पश्चात भी अभी तक हम आर्थिक पिछड़े छात्र छात्राओं के लिए यूपीएससी से संबंधित किताबें उपलब्ध क्यों नहीं कराई गई?

2. अब जब यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के लगभग 45 दिन मात्र बचे हैं तब तक 3 नियमित शिक्षकों की भर्ती क्यों नहीं की गई?

3. हम सभी को लाइब्रेरी अभी तक उपलब्ध क्यों नहीं कराई गई?

4. हम सभी को प्रिंटेड नोट्स और टेस्ट सीरीज उपलब्ध क्यों नहीं कराई गई?

5. एक कर्मचारी को DACE ऑफिस (RCA बिल्डिंग) में उपस्थित रहने के लिए क्यों नहीं कहा गया?

6. निवेदन के पश्चात भी सप्ताह आधारित टॉपिक वाइज व लक्ष्य आधारित टाइम टेबल उपलब्ध क्यों नहीं कराया गया?

7. DACE कोऑर्डिनेट द्वारा पैरंट्स मीटिंग और सिलेक्टेड IAS कैंडिडेट द्वारा ओरियंटेशन कराने के लिए कहा गया था वह भी अभी तक क्यों नहीं कराया गया?

8. जब सभी छात्र एवं छात्राएं धीरेंद्र सर से पढ़ाई करने में संतुष्ट हैं तो उन्हें नियमित तौर पर क्यों नहीं बुलाया जा रहा? इस का लिखित फीडबैक भी दिया जा चुका हैं।

9.कोऑर्डिनेटर महोदय द्वारा उनसे ऊपर प्रार्थना पत्र देने पर भरी क्लास में छात्र छात्राओं पर कार्रवाई करने की धमकी क्यों दी जाती है?

10. कोऑर्डिनेटर के असिस्टेंट द्वारा संविधान विरोधी स्टेटस लगाने व गतिविधियां करने पर, कोऑर्डिनेटर महोदय को अवगत कराने के बाद भी उनके द्वारा कोई कार्यवाही क्यों नहीं की गई?

11. आपको बार-बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी समस्याएं हल क्यों नहीं हो रही हैं?

12. मंत्रालय के निर्देशों के बाद भी पानी की व्यवस्था नहीं की गई (वाटर कूलर से गंदा पानी आता है)

13. नवनीत सर और धीरेंद्र सर मिलकर यूपीएससी के स्तर का और उत्कृष्ट पढ़ाते हैं इसलिए इन दोनो अध्यापकों को कोचिंग अवधि समाप्त होने तक हम सभी को नियमित तौर पर GS विषय के लिए उपलब्ध करा दिए जाएं।

14. कोचिंग में छात्र छात्राओं की कम उपस्थिति का कारण DACE MANAGEMENT द्वारा शिक्षक, क्लास, लाइब्रेरी आदि में की जा रही अनियमितता है।