लखनऊ के BBAU यानी बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में मंगलवार को यूनिवर्सिटी डे के मौके पर बवाल हो गया। बुधवार शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान LLB फर्स्ट ईयर की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आने के बाद स्टूडेंट्स में जबरदस्त आक्रोश दिखा। गुस्साए स्टूडेंट्स की फैकल्टी में नोकझोंक हुई। यहां सुनवाई नहीं होते देखकर स्टूडेंट्स ने कुलपति आवास का घेराव किया। मौके पर ही प्रशासनिक अफसरों के साथ बहस होती दिखी। आरोप हैं कि विश्वविद्यालय के हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट के एक छात्र ने LLB फर्स्ट ईयर की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की थी।
स्टूडेंट्स की मांग थी कि तत्काल प्रभाव से आरोपी छात्र को विश्वविद्यालय से निष्कासन का आदेश जारी किया जाए। हालात बिगड़ते देख कुलपति प्रो.संजय सिंह ने जांच के आधार पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया। पहले स्टूडेंट्स इस पर नहीं माने पर कुलपति के आश्वासन पर छात्रों ने रात करीब 12 बजे प्रदर्शन खत्म किया। बुधवार को इस मसले पर दिन में 10 से 12 बजे के बीच मीटिंग का शेड्यूल भी तय हुआ। वही आरोपी छात्र पर एक्शन लेने का भरोसा भी कुलपति ने दिया।
आरोप हैं कि एमएससी हॉर्टिकल्चर के एक छात्र ने LLB की छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर दी। छात्रा ने विरोध किया तो पास में रखे गमले से उस पर हमला करने का प्रयास किया। इस घटना पर बवाल मच गया। आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। आशियाना थाने की पुलिस भी पहुंच गई थी।
स्टूडेंट्स ने किया LLB की छात्रा से छेड़छाड़ के बाद कुलपति आवास का घेराव, देर रात तक चला प्रदर्शन
