9वीं मंजिल से संदिग्ध हालात में गिरकर छात्रा की मौत

लखनऊ के सेलिब्रिटी मीडोज अपार्टमेंट की 9वीं मंजिल से संदिग्ध हालात में गिरकर छात्रा की मौत मामले में बुधवार को नया मोड़ आ गया। जब छात्रा की मां ने बेटी के दो दोस्तों पर एफआईआर दर्ज कराई। उनके आरोप हैं कि उनकी बेटी को पार्टी के बहाने दोनों लड़कों ने अपने फ्लैट पर बुलाया। शराब पिलाई। फिर बेटी के नशे में होने का फायदा उठाने का प्रयास किया।
जब उनकी बेटी ने विरोध किया तो दोनों ने मिलकर फ्लैट की बालकनी से उसको नीचे फेंक दिया। फिर नशे में बालकनी से गिरने की कहानी गढ़ दी। पुलिस ने छात्रा की मां की तहरीर मिलने के बाद दो दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अब रेप की कोशिश के बाद हत्या करने की जांच शुरू की गई है।
छात्रा सीतापुर की रहने वाली है। सुशांत गोल्फ सिटी में किराए पर रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी। रविवार को दोस्त शुभम राय के साथ सुशांत गोल्फ सिटी स्थित सेलिब्रिटी मीडोज अपार्टमेंट में रहने वाले दोस्त समीर सिंह के फ्लैट नंबर 903 में गई थी।
जहां देर रात तक पार्टी के दौरान संदिग्ध हालात में छात्रा की फ्लैट की बालकनी से गिरकर मौत हो गई। पूछताछ में समीर और शुभम ने बताया था कि छात्रा फोन पर बात करने के दौरान अधिक नशे में होने के चलते नीचे गिर गई।
सीतापुर से सोमवार को परिजन लखनऊ पहुंच गए। हालांकि, शुरुआत में उन्होंने कोई आरोप नहीं लगाए थे। बुधवार को छात्रा की मां ने थाने में तहरीर देकर हत्या और रेप के प्रयास का केस दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि समीर और शुभम ने पार्टी के बहाने बेटी को शराब पिलाई। नशे में धुत होने के बाद उसका फायदा उठाने की कोशिश की। बेटी के विरोध पर उसको नीचे फेंक कर मार दिया।
शुभम एक आईटी कंपनी में इंजीनियर है। उसके मुताबिक छात्रा उसकी बहन के साथ नीट की कोचिंग में पढ़ती थी। बहन की दोस्त होने के चलते उसकी भी उससे जान पहचान हो गई। दोस्तों के घरों में पार्टियां हुआ करती हैं, जब छात्रा से पूछा तो वह भी साथ चलने को राजी हो गई थी।
सिक्योरिटी गार्ड ने पुलिस को बताया कि सेलिब्रिटी मीडोज अपार्टमेंट की 9वीं मंजिल स्थित फ्लैट नंबर 903 में मंजीत के घर पर पार्टी चल रही थी। जिसकी बालकनी से नीचे गिरकर एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई थी। वह लोग उसको लेकर अस्पताल ले गए। जहां उसकी मौत हो गई।
एडीसीपी साउथ शशांक सिंह के मुताबिक शुभम मूलरूप से मऊ और समीर सिंह बलिया के रहने वाले है। तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।